Advertisement
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान से जुड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के डीजीपी कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित एक हथियार तस्कर के लगातार संपर्क में थे। वे तरनतारन के बॉर्डर इलाके, विशेष रूप से गांव मारी कम्बो के, में हथियारों की खेप मंगवाते और आगे सप्लाई करते थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से महेश उर्फ अशु मसीह और अंग्रेज सिंह पहले से भी हथियार अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में वांछित थे। उनके खिलाफ पहले भी अमृतसर के एसएसओसी थाना में मामला दर्ज है, जिसमें पहले पांच पिस्तौल की बरामदगी हो चुकी है।
पंजाब पुलिस ने कहा है कि इस मामले में गहन जांच जारी है। पुलिस का लक्ष्य इस पूरे नेटवर्क की पिछली और अगली कड़ियों को उजागर कर पूरे गैंग को नेस्तनाबूद करना है। इसमें यह भी पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से हथियार मंगवाने के पीछे कौन-कौन लोग हैं और ये हथियार किन-किन हाथों तक पहुंचने थे।
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कर कहा कि हम पंजाब में अवैध हथियारों और संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीमा पार से होने वाली तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
अमृतसर
Advertisement
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


