पंजाब पुलिस कांस्टेबल गुरकीरत सिंह गोल्डी की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

बताया जा रहा है कि शनिवार को गोल्डी गांव में ही किसी के घर गया था। इस दौरान झगड़ा हुआ और उसी दौरान उसकी सर्विस पिस्टल से चली गोली उसे लगी। गोली लगते ही गोल्डी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा और दोराहा थाना एसएचओ आकाश दत्त पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
गोल्डी के परिवार वालों ने इस घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है। उनका आरोप है कि जिस घर में गोल्डी गया था, उनके साथ पहले से रंजिश चली आ रही थी। परिवार का कहना है कि उन्हें शाम पांच बजे सूचना दी गई कि गोल्डी ने खुद को गोली मार ली, लेकिन उन्हें विश्वास है कि गोल्डी की हत्या की गई है।
दूसरी ओर, जिनके घर यह घटना हुई, उनका कहना है कि गोल्डी ने खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है। गोली किस परिस्थिति में चली और घटना के पीछे की असली वजह क्या थी, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।
एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
लुधियाना
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
