Punjab: People took to the streets to demand justice for bodybuilder Ghuman, held a candlelight march.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 2:12 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

पंजाब : बॉडी बिल्डर घुम्मन को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, निकाला कैंडल मार्च

khaskhabar.com: शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 10:47 PM (IST)
पंजाब : बॉडी बिल्डर घुम्मन को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, निकाला कैंडल मार्च
जालंधर। विश्व प्रसिद्ध शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के निधन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को घुम्मन को इंसाफ दिलाने के लिए उनके पारिवारिक सदस्य और समर्थक सड़कों पर उतर आए। उनके समर्थकों ने जालंधर शहर में कैंडल मार्च निकाला। जालंधर के मॉडल टाउन स्थित निक्को पार्क से शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें हजारों की तादाद में उनके समर्थकों और चाहने वालों ने हिस्सा लिया। यह कैंडल मार्च गुरु नानक मिशन चौक में जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों ने घुम्मन को इंसाफ दिलाने के लिए नारेबाजी भी की। पारिवारिक सदस्यों का आरोप है कि घुम्मन की इलाज के दौरान हुई मौत एक हादसा नहीं, बल्कि मर्डर है। भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि सरकार मामले की पूरी तरह से जांच करे। घुम्मन को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि घुम्मन एक बढ़िया इंसान और यूथ आइकॉन थे। ऐसे व्यक्ति का लापरवाही से निधन बहुत दुखद है। जो भी घटित हुआ है, इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए ताकि घुम्मन के परिवार को इंसाफ मिल सके।
जानकारी के अनुसार, वरिंदर घुम्मन की एक सर्जरी के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। परिवार ने आरोप लगाया है कि गलत इंजेक्शन के कारण उनकी मृत्यु हुई।
उनके मैनेजर यादविंदर सिंह के अनुसार, मृतक ने कंधे में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके भतीजे अमनज्योत सिंह ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने हिंदी और पंजाबी दोनों फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 2023 में "टाइगर 3" में सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया। वहीं, 2014 में "रोर, टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स" और 2012 में पंजाबी हिट "कबड्डी वन्स अगेन" में भी दिखाई दिए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement