Advertisement
पंजाब की मोगा पुलिस ने हथियारों के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

सिटी डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुखबिर की सूचना पर आकाश दीप सिंह को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस अभी पूरे आपराधिक नेटवर्क, हथियारों के स्रोत और संभावित योजनाओं का पता लगा रही है। इसके साथ ही अन्य संदिग्ध साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आकाश दीप की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी।
इसी क्रम में पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से संचालित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेएल) के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।
यह मॉड्यूल बीकेएल सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ब्रिटेन में बैठे हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमाराय के जरिए चलाया जा रहा था।
कार्रवाई में जालंधर से दो आतंकियों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके पास से 2.5 किलोग्राम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)/आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
मोगा
Advertisement
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


