Punjab Moga Police arrested a criminal with weapons.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:37 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

पंजाब की मोगा पुलिस ने हथियारों के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 5:20 PM (IST)
पंजाब की मोगा पुलिस ने हथियारों के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार
मोगा । पंजाब की मोगा पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कुख्यात अपराधी आकाश दीप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी आकाश दीप सिंह सदा सिंह वाला गांव में है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन और दो कारतूस बरामद किए गए। अपराधी आकाश दीप सिंह की पहचान मोगा जिले के दौलतपुरा गांव के निवासी के रूप में हुई है। उस पर पहले से ही विभिन्न थानों में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 7 मामले नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत हैं।
सिटी डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुखबिर की सूचना पर आकाश दीप सिंह को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस अभी पूरे आपराधिक नेटवर्क, हथियारों के स्रोत और संभावित योजनाओं का पता लगा रही है। इसके साथ ही अन्य संदिग्ध साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आकाश दीप की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी।
इसी क्रम में पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से संचालित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेएल) के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।
यह मॉड्यूल बीकेएल सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ब्रिटेन में बैठे हैंडलर निशान जौरियन और आदेश जमाराय के जरिए चलाया जा रहा था।
कार्रवाई में जालंधर से दो आतंकियों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनके पास से 2.5 किलोग्राम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)/आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement