Advertisement
Punjab news : परिवार के 5 लोगों को गोली मारकर मौत को गले लगाया

वह अपने किसी रिश्तेदार से रिवाल्वर भी चोरी कर ले आया । शुक्रवार
रात 12 और 1 बजे के बीच पहले उसने अपने दादा-दादी, उसके बाद अपने मां-बाप व
अंत में अपनी बहन और भांजी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद शगुन
वाले कपड़े पहनकर खुद को गोली मार ली। संदीप सिंह के हमले में उसका 80 साल
का दादा बच गया जो इस समय फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
गांव वालों ने बताया कि संदीप सिंह ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा, जिसमें किसी पीर बाबा की जगह थी। उसे बेच दी थी तब से उसे शाप लग गया है कि अब उसका वंश आगे नहीं बढेगा। इसी परेशानी के चलते उसने अपने परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घात उतार दिया।
गांव वालों ने बताया कि संदीप सिंह ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा, जिसमें किसी पीर बाबा की जगह थी। उसे बेच दी थी तब से उसे शाप लग गया है कि अब उसका वंश आगे नहीं बढेगा। इसी परेशानी के चलते उसने अपने परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घात उतार दिया।
Advertisement
Advertisement
मोगा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
