Advertisement
...गाडिय़ों को हरियाणा में रोकेंगे वाले बयान पर चौटाला को बादल का जवाब

बठिंडा। पंजाब के वित्त व योजना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने इंडियन नेशनल लोकदल नेता अभय चौटाला के उस बयान को तंगदिली बताया कि जिसमे चौटाला ने कहा था कि वह पंजाब से आने वाली गाडिय़ों को हरियाणा में रोकेंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि इससे दोनों राज्यों में तनाव ही पैदा होगा जबकि ऐसा करने का कोई औचित्य है। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला जानबूझ कर एसवाईएल मुद्दे को उठाल रहे हैं जबकि वह 10 वर्ष तक चुप रहे। मनप्रीत बादल ने कहा कि वैसे भी पंजाब का 70 प्रतिशत पानी राज्य से बाहर जा रहा है।
इस अवसर पर उनके साथ पीपीसीसी डेलीगेट के के अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी शहरी बठिंडा के अध्यक्ष मोहन लाल झुंबा, कांग्रेसी नेता राजन गर्ग, अरूण वधावन सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। मनप्रीत बादल ने कान्फ्रैंस दौरान कहाकि अकाली-भाजपा सरकार जाते-जाते 31 हजार करोड़ रूपये का कर्जा और चढ़ा गई जिसमें से वह 10000 हजार करोड़ वापिस करवायेंगे जो गलत तरीके से खर्च किया गया है। इसके लिये वह सप्ताह में दो बार दिल्ली जाते हैें। किसानों द्वारा की जा रही आत्म हत्यायों बारे उन्होंने सरकार किसानों हतिों की रक्षा करने के लिये प्रयासरत है तथा उनका कर्जा माफ करना ही एह हल है।
उन्होंने कहा कि किसान आात्महत्यायें न करें। वित्त मंत्री ने कहाकि वह चुनाव घोषणा पत्र में किये वादे पूरे करने को बचनवद्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी निद्रेश दिया कि चुनाव दौरान किये वादों को पूरा करने के लिये काम करें। उन्होंने आज मोहल्ला झूटीका , संजय नगर, सीढिय़ां वााला मोहल्ला व शहर के अन्य भागों में बैठकें की व लोगों की समस्यायें सुनीं। नगर निगम के पार्षद सजंय विस्वाल ने संजय नगर में मनप्रीत बादल के दौरे दौरान मांग की कि संजय नगर में तीन रेलवे फाटक आते हैं जिस पर पुल बनाया जाये।
इस अवसर पर उनके साथ पीपीसीसी डेलीगेट के के अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी शहरी बठिंडा के अध्यक्ष मोहन लाल झुंबा, कांग्रेसी नेता राजन गर्ग, अरूण वधावन सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। मनप्रीत बादल ने कान्फ्रैंस दौरान कहाकि अकाली-भाजपा सरकार जाते-जाते 31 हजार करोड़ रूपये का कर्जा और चढ़ा गई जिसमें से वह 10000 हजार करोड़ वापिस करवायेंगे जो गलत तरीके से खर्च किया गया है। इसके लिये वह सप्ताह में दो बार दिल्ली जाते हैें। किसानों द्वारा की जा रही आत्म हत्यायों बारे उन्होंने सरकार किसानों हतिों की रक्षा करने के लिये प्रयासरत है तथा उनका कर्जा माफ करना ही एह हल है।
उन्होंने कहा कि किसान आात्महत्यायें न करें। वित्त मंत्री ने कहाकि वह चुनाव घोषणा पत्र में किये वादे पूरे करने को बचनवद्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी निद्रेश दिया कि चुनाव दौरान किये वादों को पूरा करने के लिये काम करें। उन्होंने आज मोहल्ला झूटीका , संजय नगर, सीढिय़ां वााला मोहल्ला व शहर के अन्य भागों में बैठकें की व लोगों की समस्यायें सुनीं। नगर निगम के पार्षद सजंय विस्वाल ने संजय नगर में मनप्रीत बादल के दौरे दौरान मांग की कि संजय नगर में तीन रेलवे फाटक आते हैं जिस पर पुल बनाया जाये।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
