Advertisement
16 साल बाद नौकरी पर लौटा सिपाही तो विभाग ने कर दी छुट्टी

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 16 साल बाद अचानक लौटे कांस्टेबल बलविंदर सिंह को पुलिस विभाग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बलविंदर के 16 साल तक गायब रहने की वजह का ठोस पता नहीं चल पाया और विभाग ने काफी नाराजगी भी जाहिर की। इसके बाद 40 साल के कांस्टेबल को विभाग ने पुलिस की नौकरी से निकाल दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीलीभीत जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन में पोस्टेड कांस्टेबल 13 नवंबर 2001 को बिना किसी सूचना के छुट्टी पर गया था।
हालांकि, पीलीभीत के पूर्व एसपी देव रंजन वर्मा ने जून में उसे नौकरी जॉइन करने की मंजूरी दे दी। लेकिन, 4 महीने बाद इस पूरे मामले पर वर्तमान एसपी कलानिधि नैथानी के संज्ञान लिया। पूछताछ के दौरान सिंह नौकरी से गायब रहने के पीछे के कोई भी पुख्ता कारण नहीं बता सका। ना ही वह मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़ा कोई कागजात पेश कर सका।
एसपी नैथानी ने कहा कि बलविंदर सिंह पंजाब के गुरुदासपुर का रहने वाला है, उसे अपने पिता धरम सिंह की जगह नौकरी मिली थी। इस मामले में उन्होंने पंजाब इंटेलिजेंस से इस बात की जांच करने को कहा है कि कहीं गायब रहने के दौरान वह किसी गैरकानूनी काम में शामिल तो नहीं था।
हालांकि, पीलीभीत के पूर्व एसपी देव रंजन वर्मा ने जून में उसे नौकरी जॉइन करने की मंजूरी दे दी। लेकिन, 4 महीने बाद इस पूरे मामले पर वर्तमान एसपी कलानिधि नैथानी के संज्ञान लिया। पूछताछ के दौरान सिंह नौकरी से गायब रहने के पीछे के कोई भी पुख्ता कारण नहीं बता सका। ना ही वह मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़ा कोई कागजात पेश कर सका।
एसपी नैथानी ने कहा कि बलविंदर सिंह पंजाब के गुरुदासपुर का रहने वाला है, उसे अपने पिता धरम सिंह की जगह नौकरी मिली थी। इस मामले में उन्होंने पंजाब इंटेलिजेंस से इस बात की जांच करने को कहा है कि कहीं गायब रहने के दौरान वह किसी गैरकानूनी काम में शामिल तो नहीं था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
पीलीभीत
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
