Punjab CM accords approval to construct 17 buildings-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:58 am
Location
Advertisement

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 17 भवनों के निर्माण को दी मंजूरी

khaskhabar.com : रविवार, 27 नवम्बर 2022 9:15 PM (IST)
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 17 भवनों के निर्माण को दी मंजूरी
चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को पूरे पंजाब में सब-डिवीजनल, तहसील और सब-तहसील परिसरों के लिए 17 अत्याधुनिक भवनों के निमार्ण को मंजूरी दी है। भवनों के निमार्ण में 80 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह करदाताओं के धन का उनके कल्याण के लिए विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग सुनिश्चित करना मेरी सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हजारों की संख्या में लोग सब-डिवीजनल, तहसील और सब-तहसील कार्यालयों में प्रतिदिन प्रशासनिक कार्य कराने जाते हैं। उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भवन निमार्ण करने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा सीएम मान ने कहा कि इस फैसले से इन कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए कार्य करने की बेहतर जगह सुनिश्चित होगी और साथ ही लोगों की परेशानी भी दूर होगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement