Punjab Chief Minister targets Modi on the excuse of time magazine-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 2:08 am
Location
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री ने टाइम पत्रिका के बहाने मोदी पर निशाना साधा

khaskhabar.com : शनिवार, 11 मई 2019 5:54 PM (IST)
पंजाब के मुख्यमंत्री ने टाइम पत्रिका के बहाने मोदी पर निशाना साधा
पठानकोट। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टाइम पत्रिका में उनके बारे में छपे आलेख को लेकर निशाना साधा, जिसमें उन्हें उनके राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए जाति व धर्म के आधार पर 'भारत का बांटनेवाला प्रमुख' करार दिया गया है।

कांग्रेस पार्टी के गुरदासपुर उम्मीदवार सुनील जाखड़ के समर्थन में एक रैली संबोधित करने आए मुख्यमंत्री ने टाइम पत्रिका का हवाला देते हुए मोदी के खराब अंतर्राष्ट्रीय छवि की आलोचना की।

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और यहां तक कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र जैसे वैश्विक मंचों पर भारत का मान बढ़ाया था।

उन्होंने कहा कि पत्रिका मोदी के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के विचार को बताती है, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर देश की छवि को खराब किया है।

अमरिंदर ने कहा कि भारत को ऐसे नेता की जरूरत है जो देश को एक सूत्र में बांध सके। मोदी जैसे नेताओं की जरूरत नहीं है जो देश की एकता को बर्बाद करते हैं।

पंजाब में इसकी सभी 13 सीटों के लिए 19 मई को मतदान होंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement