Punjab: BSF shot down a drone coming from Pakistan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 4, 2023 10:01 pm
Location
Advertisement

पंजाब : बीएसएफ ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को मार गिराया ..देखे तस्वीरें

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 फ़रवरी 2023 1:34 PM (IST)
पंजाब : बीएसएफ ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को मार गिराया ..देखे तस्वीरें
अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को मार गिराया है। ड्रोन देर रात को भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था और शुक्रवार सुबह सैनिकों ने बॉर्डर फेंस के पास ड्रोन बरामद किया। ड्रोन के साथ एक पैकेट हेरोइन भी बरामद की गई है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ ने बताया कि 2-3 फरवरी को रात करीब 2.30 बजे बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में बीओपी रियर कक्कड़ के पास एक ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करते हुए देखा। पाकिस्तान की सीमा से दाखिल हुए ड्रोन पर अलर्ट जवानों ने कई राउंड गोलीबारी की।

बीएसएफ के मुताबिक जवानों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर इलाके में तालाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन को शुक्रवार सुबह बॉर्डर फेंस और जीरो लाइन के बीच बरामद किया गया। ड्रोन के साथ एक पैकेट हेरोइन भी बरामद की गई है। हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।

गौरतलब है कि घने कोहरे का फायदा उठाकर पाकिस्तानी तस्कर अक्सर भारत की सीमा में ड्रग्स और हथियार भेजने की कोशिश करते हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement