Public awareness was created through the social drama Siyasat Ki Jung aka Messiah of the Garib-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 5:35 pm
Location
Advertisement

सामाजिक नाटक सियासत की जंग उर्फ गरीबों के मसीहा के माध्यम से जन जागरण हुआ

khaskhabar.com : शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 4:10 PM (IST)
सामाजिक नाटक सियासत की जंग उर्फ गरीबों के मसीहा के माध्यम से जन जागरण हुआ
अमेठी। सियासत की जंग उर्फ गरीबों का मसीहा सामाजिक नाटक नाट्य कला के माध्यम से जिसमें वर्तमान प्रधान कोटेदार के कारनामों पर प्रकाश डाला गया है। प्रधान द्वारा जुल्म के विरोध में एक किसान का बेटा सूरज का रोल रोहित रावत नायक विरोध करता है। उसे बहुत प्रताड़ित किया जाता है। लेकिन सत्य की विजय होती है और सूरज निर्दोष साबित होता है।

श्री शंकर बूढ़े बाबा मंदिर कालांतर में त्रियंबादंती के अनुसार रिषिराज जामवन्त ने यहां तपस्या की थी। यहां पर बहुत ही घना जंगल था। जहां पर शिवलिंग का प्रदुभाव हुआ। तभी से यहां पर शिवजी की पूजा अर्चना होती चली आ रही है। सन् 1978 में श्री शंकर बूढ़े बाबा जन सेवा समिति के संस्थापक स्वर्गीय गंगा बक्श सिंह हुए। तब से लगातार अनवरत यह समिति दशहरा व शिवरात्रि पर रंगमंच के माध्यम से जन जागरण का कार्य होता चला रहा है।
श्री शंकर बूढ़े बाबा जन सेवा समिति के कर्ताधर्ता एवं संरक्षक कुंवर अक्षय प्रताप सिंह एमएलसी प्रतापगढ़ एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़ के संरक्षण में समस्त कार्य संपन्न हो रहे हैं। मंच संचालक के रूप में प्रेम शंकर पांडे, समिति अध्यक्ष पप्पू पांडे, सदस्य -राज नारायण सिंह, पप्पू मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि जामों, कृपा शंकर पांडे, लाल बहादुर चौरसिया, रोहित कुमार रावत, पवन पंडित एवं मुख्य अतिथि रिंकू तिवारी डीडीसी अमेठी एवं सत्यव्रत मिश्रा प्रधान जामों उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement