PTET 2023: There will be no negative marking, personalized OMR sheet will be available-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 6:12 am
Location
Advertisement

पीटीईटी 2023 : नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, परसनालाइज़ ओएमआर शीट होगी उपलब्ध

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 मई 2023 5:34 PM (IST)
पीटीईटी 2023 : नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, परसनालाइज़ ओएमआर शीट होगी उपलब्ध
बाँसवाड़ा। पीटीईटी 2023 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा आयोजन की नोडल एजेंसी गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा ने यह निर्णय किया है। इसी माह 21 मई को पूरे राज्य के सभी जिलों में दो वर्षीय बी.एड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए पीटीईटी परीक्षा का आयोजन हो रहा है| परीक्षा में राज्य के 1494 केन्द्रों पर 521576 विद्यार्थी सम्मिलित होने जा रहे हैं।


गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा ‘जीजीटीयू’को परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को लेकर अनेक परीक्षार्थियों की परिवेदानाएं प्राप्त हुई| राज्य में हो रही पात्रता परीक्षाओं में प्रावधानों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए इस परीक्षा में राज्य पात्रता परीक्षा सेट की तर्ज़ पर सभी प्रश्न पत्रों में नेगेटिव मार्किंग हटाने का निर्णय किया है| अब किसी भी गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएँगे| केवल खंड ब ‘शिक्षण अभिवृत्ति’ में उत्तर की वरीयता अनुसार 3,2,1 एवं शून्य अंक दिए जाएँगे। राज्य समन्वयक प्रो मनोज पंड्या ने इस आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इससे छात्रों को बहुत सुविधा मिल सकेगी।


परीक्षा में बैठने ने विशेष निर्देश जारी


नोडल अधिकारी डॉ नरेंद्र पानेरी ने बताया कि विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजन में छात्र-हित में अनेक नवाचार करता आया है|इसी कड़ी में इस पीटीईटी परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को परसनालाइज़ ओएमआर शीट प्राप्त होगी|इसमें विद्यार्थी का नाम,रोल नंबर,फोटो,एप्लीकेशन आई डी सब पहले से प्रिंट हुई होगी|विद्यार्थी को केवल पश्न पुस्तिका बुकलेट नम्बर,स्वयं के साइन और खंड द में भाषा वर्ग में हिंदी या अंग्रेजी म किसी एक को चुनने एंट्री और स्वयं के हस्ताक्षर ही करने होंगे|बहुधा प्रतियोगी परीक्षाओं में जल्दबाजी,हड़बड़ी और अन्य मनोवैज्ञानिक कारणों ने परीक्षार्थी ओएमआर शीट में अपनी प्रविष्ठियां भरने में गलती कर देता है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है|


विश्वविद्यालय के इस प्रयास से परीक्षार्थियों को और राहत मिलेगी|विश्वविद्यालय पूर्व में भी 2018 में आयोजित राज्य स्तरीय बीएसटीसी परीक्षा में भी यह नवाचार कर चुका है|


इसी के साथ परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिए गए हैं:-


• परीक्षा समय से ठीक एक घंटा पूर्व अर्थात सुबह 10 बजे तक अनिवार्यतः केंद्र पर पहुँच• विश्वविद्यालय की साईट पर 15 मई से एडमिट कार्ड जारी• सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र:आधार,ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आई डी अनिवार्य• पुरुष हेतु:आधी आस्तीन का शर्ट,हवाई चप्पल पहनना अनिवार्य• महिला हेतु:सलवार सूट.आधी आस्तीन जा कुर्ता,ब्लाउज,हवाई चप्पल,साधारण बैंड की अनुमति• मोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,नक़ल सामग्री,जेवरात आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement