Protest at Shimla Municipal Corporation office against the menace of dogs and monkeys-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 9:58 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

शिमला में कुत्तों बंदरों के आतंक के खिलाफ नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

khaskhabar.com: बुधवार, 17 सितम्बर 2025 6:39 PM (IST)
शिमला में कुत्तों बंदरों के आतंक के खिलाफ नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
शिमला। शिमला नागरिक सभा ने शिमला शहर में आय दिन कुत्तों बंदरों के आतंक के खिलाफ नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया व आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन भी दिया धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जगमोहन ठाकुर ने मांग की कि कि शिमला शहर के लोगों खासकर महिलाओं और बच्चों की रक्षा करे ।आय दिन कही न कही इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है जहां बंदर या कुत्ते महिलाओं और छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रहे है इन घटनाओं से निपटने के लिए ठोस नीति बनाने की आवश्यकता है प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नागरिक सभा के सचिव ने कहा शिमला नागरिक सभा शिमला शहर के आम लोगों का संगठन है , ओर शिमला शहर के अग्रणी संगठनों में से एक है जो लगातार आम जनता की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने का काम करती है उन्होंने मांग की कि सबसे पहले तो इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम में अलग से बजट होना चाहिए कुत्तों बंदरों की नसबंदी व्यापक स्तर पर होनी चाहिए ।खूंखार बन चुके कुत्तों को हट में रखा जाना चाहिए प्रदर्शन को जगमोहन ठाकुर , विवेक कश्यप,अलका कंवर, अभिमन्यु खोसला, राजीव ठाकुरराम रावत, आदि ने संबोधित किया
वक्ताओं ने बात रखते हुए कहा आय दिन देखने को मिल रहा है कि कुत्तों, बंदरों ,लंगूरों द्वारा शिमला शहर के लोगों खासकर महिलाओं, बच्चों को काटने की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ रही है , जो शिमला शहर की जनता के लिए बहुत बड़ा खतरा बना हुआ है जुलाई में लगभग 250 ओर अगस्त में 300 से ज्यादा लोगों बन्दर,कुत्तों या फिर लंगूरों ने कटा है और इसी बहुत सी घटनाएं है जिनकी जानकारी दी है नहीं गई ।
शिमला शहर अपने विशिष्ट चरित्र व प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में पारसी है , दुनिया भर से पर्यटक / पर्यावरण प्रेमी हर साल यह आते है लेकिन इन कुत्तों , बंदरों के आतंक से जहां एक ओर पर्यटकों को खतरा है बल्कि शिमला नगर निगम की भी किरकिरी पूरे विश्व / देश में हो रही है
स्मार्ट सिटी के तहत शिमला शहर में रेन शेल्टर बनाए हो , बस स्टॉप बनाए हो सब अब जगह कुत्तों के समूह मौजूद है मानो शिमला स्मार्ट सिटी इन्हीं के लिए बनाई हो ।
शिमला शहर में पैदल चलना मुश्किल हो गया है , खासकर महिलाओं और स्कूल के बच्चों को ये ज्यादा निशाना बनाते है । सुबह सैर पर जा रहे हो या स्कूल , अस्पताल , कार्यालय कही भी जाना नामुमकिन हो गया है
शिमला नागरिक सभा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जल्द इन समस्याओं पर गोर करते हुए शिमला शहर की जनता को राहत दी तो नागरिक सभी शिमला के हर वार्ड में जाकर लोगों को लामबंद कर आंदोलन की ओर जाएगी प्रदर्शन में नागरिक सभा के पूर्व अध्यक्ष विजेंदर मेहरा , जगत राम ,कोषाध्यक्ष सुनील वशिष्ठ संजीव खजूरिया, राजीव ठाकुर, रंजीव कुठियाला, डॉ राजेंद्र चौहान डॉ विजय कौशल, जगदीप पावर , सोनिया सवरवाल, अंकित दुबे , आयुषी पुंडीर, दलीप सिंह, मथुरा दास, रमाकांत मिश्रा , किशोरी ड़डवालिया, प्रताप चौहान, रत्ती राम , प्रकाश, पंकज।,नवीन , आदि उपस्थित रहे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement