prizes distribution ceremony on January 16-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 2:11 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

पारितोषिक वितरण और सम्मान समारोह 16 जनवरी को

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 5:08 PM (IST)
पारितोषिक वितरण और सम्मान समारोह 16 जनवरी को
प्रतापगढ़। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न स्कूल और काॅलेजों में हुई सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों का 16 जनवरी को सम्मान किया जाएगा। दर्पण सेवा संस्थान की ओर से अभियान के बाद हायर सैकेंडरी स्कूल के हाॅकी ग्राउंड में होने वाले समारोह में इन विजेता स्टूडेंट्स का सम्मान होगा। संस्था के सचिव विवेक कुनिया ने बताया कि कार्यक्रम में बेटी बचाओ अभियान की जिला ब्रांड एंबेसेडर जिला प्रमुख सारिका मीणा, जिला कलक्टर नेहा गिरी, नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी, उपसभापति विद्या राठौड़, प्रधानाचार्या सुमन मीणा, पंचायत समिति सदस्य संजय बैंसला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी बैरवा, सुरेश गुर्जर, पार्षद रितेश सोमानी, नरपत सिंह चैहान, सारांश पोरवाल, प्रवीण बत्रा, नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज पासवान और पीसीपीएनडीटी समन्वयक संदीप शर्मा भी मौजूद रहेंगे। समारोह के दौरान सम्मानित होने वाले स्टूडेंट्स में जिला स्तर पर सेफियह उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र दीपक मेनारिया पहले स्थान पर रहे थे। जिन्हें तीन हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय स्थान पर रहे आदर्श बाल मंदिर के छात्र दीपेंद्र सिंह राणावत को 2 हजार का नकद पुरस्कार मिलेगा। वहीं तीसरे स्थान पर रहे एलबीएस महाविद्यालय के छात्र बलवंत पाटीदार को सम्मान स्वरुप एक हजार का नकद पुरस्कार मिलेगा। साथ ही समारोह में विद्यालय में कक्षा स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न स्कूलों के 60 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

[@ साल 2016 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए टाॅप 10 टाॅपिक्स]



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement