Priyanka Gandhi demands resignation of Railway Minister Ashwini Vaishnav-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 8, 2024 6:19 am
Location
Advertisement

प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 6:16 PM (IST)
प्रियंका गांधी ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा
नई दिल्ली। ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस ने रविवार को भाजपा पर अपना हमला तेज कर दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जवाबदेही तय की जानी चाहिए और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। क्या शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही मानवीय और नैतिक आधार पर तय नहीं होनी चाहिए?


विशेषज्ञों की चेतावनियों और सुझावों, संसदीय समिति, कैग की रिपोर्ट की अनदेखी के लिए कौन जिम्मेदार है? रेलवे में रिक्त पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में धन की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी? लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक मार्ग पर चलते हुए क्या रेल मंत्री को इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए?

कांग्रेस द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग करने के तुरंत बाद उनकी टिप्पणी आई।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और शक्तिसिंह गोहिल ने रेलवे की कई आंतरिक रिपोर्ट का हवाला दिया।

ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे और एक मालगाड़ी के टकरा जाने और पटरी से उतरने से कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,000 से अधिक घायल हो गए।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement