Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of Mavli Marwar gauge conversion - CP Joshi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:57 pm
Location
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन का शिलान्यास करेंगे - सीपी जोशी

khaskhabar.com : शनिवार, 06 मई 2023 11:37 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन का शिलान्यास करेंगे - सीपी जोशी
राजसमन्द। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मेवाड़ को गर्व हो रहा है कि मावली मारवाड़ जो मेवाड़ को मारवाड़ रेलमार्ग जोड़ता है उसका आमान परिवर्तन के प्रथम फेज का शिलान्यास भी श्री नाथ जी की पावन नगरी नाथद्वारा से 10 मई को 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा होने जा रहा है और मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि मेवाड़ की जनता के साथ ही राजसमन्द की जनता विश्व के सबसे अग्रणी नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सुनने और हम ओर आप सभी का सपना जो मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन के प्रथम फेज के शिलान्यास के कार्यक्रम में आ रहे है। आज में आप सभी से बस इतना ही कहना चाहूंगा कि आप सभी अपना अपना 100 प्रतिशत प्रत्येक बूथ पर देकर बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में आये।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने राजसमन्द जिला कार्यसमिति में सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन वर्षो पर्यंत होने जा रहा है जिसके लिए स्वर्गीय हरिओम सिंह राठौड़ व आप सभी ने भी बहुत अधिक मेहनत की है हम सभी को मोदी जी के कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ताओं को सभा स्थल पर लाना है और अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को लाना है। कम से कम 1 लाख की संख्या में आप सभी मोदी जी को सुनने के लिए ओर उस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे है जिसकी तैयारी प्रत्येक बूथ पर अभी से ही करनी है। जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने कहा कि हम सभी राजसमन्द जिले की तरफ से यही विश्वास दिलाते है कि कम से कम 1 लाख से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में आएंगे और मोदी जी को सुनने का लाभ लेंगे जिसकी तैयारी हमने अभी से कर ली है। इस बैठक को संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने भी संबोधित किया व विधानसभा के अनुसार संख्या का आंकलन किया इस के साथ ही विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशी लाल खटीक, हरि सिंह रावत सहित अन्य ने संबोधित किया । इस अवसर पर श्रवण सिंह बगड़ी, जिला संगठन प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, अविनाश गहलोत ,जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह ,रविन्द्र श्रीमाली,अजमेर जिला अध्यक्ष ,जिला प्रमुख रतनी देवी,महेश प्रताप सिंह चौहान, सुनील गांधी,गोपाल कृष्ण पालीवाल,शोभा लाल रेगर,सहित सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारी व सभी जनप्रतिनिधि व जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement