Advertisement
पुलिस में नौकरी दिलाने के बहाने ठगी. मामला दर्ज

नवांशहर। पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर एक विधवा और मनरेगा मजदूर से 60 हजार रुपए ठग लिए गए। आरोपी शिरोमणि अकाली दल के राजनीतिक सलाहकार देविन्दर सिंह सोढी का छोटा भाई भूपिन्दर सोढी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सोढी ने यह ठगी नजदीकी गाव बरनाला कला निवासी विधवा गुरदेव कौर जो मनरेगा मजदूर है कि बच्चों को पंजाब पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर की है। स्थानीय नवांशहर के नजदीकी गाव बरनाला कला निवासी गुरदेव कौर जो मनरेगा मजदूर ने एसएसपी नवाशहर को तीन अगस्त 2016 को दी शिकायत दी थी कि की सलोह रोड निवासी कृष्णा देवी व उसके पति बलवीर सिंह उनके घर आए। उन्होंने कहा कि उनका दामाद भूपिंदर सिंह सोढी जो सिख जाग्रति लहर इंटरनेशनल व आल इंडिया सिख चेतना मंच का कौमी प्रधान है। जिसकी पंजाब के सभी दफ्तरों में और उच्च अधिकारियों के साथ काफी जान-पहचान है। वे लोगों को सरकारी नौकरी पर भर्ती करवाता है। वह उसके बच्चों को पुलिस में भर्ती करवा देगा। उसने भूपिंदर सिंह सोढी से फोन पर बात की तो उसने कहा कि उसकी सुखबीर सिंह बादल के साथ अच्छी बातचीत है। वे उसके बच्चों को नौकरी लगवा देगा, जिसके बदले में उसने साढे सात लाख की डिमाण्ड की।
गुरदेव कौर ने कहा की उसके पास इतने पैसे नहीं है तो भूपिंदर सिंह सोढ़ी ने नवाशहर आकर उसके बेटे संदीप व अपने ससुर बलवीर सिंह के सामने दस हजार रुपये एंडवास लिए, इसके कुछ दिन बाद चंडीगढ़ में अपने दफ्तर में पचास हजार रुपये लिए। बाकी की राशि नौकरी के बाद बच्चों के वेतन से काटने की बात कही थी। अब पुलिस की भर्ती तो ख़त्म भी हो गयी न तो हमारा बेटा पुलिस में भर्ती कराया और न नही रुपये वापस कर रहा है जब भी पैसे की मांग करते है तो ताल मटोल करता है।
मामले की जाँच एसएसपी की ओर से डीएसपी (हैडक्वार्टर) संदीप कौर सैणी को दी गई।
जाँच के बाद थाना सिटी पुलिस ने जिला फिरोजपुर के कसबा जलालाबाद के बार्ड नंबर दस स्थित दशमेश नगर निवासी भूपिंदर सिंह सोढ़ी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फ्लिपकार्ट कंपनी को लगाया पचास लाख का फटका
सोढी ने यह ठगी नजदीकी गाव बरनाला कला निवासी विधवा गुरदेव कौर जो मनरेगा मजदूर है कि बच्चों को पंजाब पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर की है। स्थानीय नवांशहर के नजदीकी गाव बरनाला कला निवासी गुरदेव कौर जो मनरेगा मजदूर ने एसएसपी नवाशहर को तीन अगस्त 2016 को दी शिकायत दी थी कि की सलोह रोड निवासी कृष्णा देवी व उसके पति बलवीर सिंह उनके घर आए। उन्होंने कहा कि उनका दामाद भूपिंदर सिंह सोढी जो सिख जाग्रति लहर इंटरनेशनल व आल इंडिया सिख चेतना मंच का कौमी प्रधान है। जिसकी पंजाब के सभी दफ्तरों में और उच्च अधिकारियों के साथ काफी जान-पहचान है। वे लोगों को सरकारी नौकरी पर भर्ती करवाता है। वह उसके बच्चों को पुलिस में भर्ती करवा देगा। उसने भूपिंदर सिंह सोढी से फोन पर बात की तो उसने कहा कि उसकी सुखबीर सिंह बादल के साथ अच्छी बातचीत है। वे उसके बच्चों को नौकरी लगवा देगा, जिसके बदले में उसने साढे सात लाख की डिमाण्ड की।
गुरदेव कौर ने कहा की उसके पास इतने पैसे नहीं है तो भूपिंदर सिंह सोढ़ी ने नवाशहर आकर उसके बेटे संदीप व अपने ससुर बलवीर सिंह के सामने दस हजार रुपये एंडवास लिए, इसके कुछ दिन बाद चंडीगढ़ में अपने दफ्तर में पचास हजार रुपये लिए। बाकी की राशि नौकरी के बाद बच्चों के वेतन से काटने की बात कही थी। अब पुलिस की भर्ती तो ख़त्म भी हो गयी न तो हमारा बेटा पुलिस में भर्ती कराया और न नही रुपये वापस कर रहा है जब भी पैसे की मांग करते है तो ताल मटोल करता है।
मामले की जाँच एसएसपी की ओर से डीएसपी (हैडक्वार्टर) संदीप कौर सैणी को दी गई।
जाँच के बाद थाना सिटी पुलिस ने जिला फिरोजपुर के कसबा जलालाबाद के बार्ड नंबर दस स्थित दशमेश नगर निवासी भूपिंदर सिंह सोढ़ी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फ्लिपकार्ट कंपनी को लगाया पचास लाख का फटका
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
