Prepare proposals for new link roads for Delhi to Gurugram link: Sanjeev Kaushal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:37 pm
Location
Advertisement

दिल्ली से गुरूग्राम लिंक के लिए नई संपर्क सड़कों के प्रस्ताव तैयार करेंः संजीव कौशल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 मई 2023 7:09 PM (IST)
दिल्ली से गुरूग्राम लिंक के लिए नई संपर्क सड़कों के प्रस्ताव तैयार करेंः संजीव कौशल
गुरुग्राम। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधा लिंक करने के लिए नई सम्पर्क सड़कों के प्रस्ताव तैयार कर उन्हें क्रियान्वित करें। ताकि दिल्ली और गुरूग्राम के बीच यातायात को और अधिक सुगम बनाया जा सके। मुख्य सचिव शुक्रवार को यहां गुरूग्राम मैट्रोपोलियन विकास अथॉरटी की दिल्ली और हरियाणा के बीच सड़क संपर्क के मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा के अधिकांश नागरिकों का दिल्ली में बहुतायात आवागमन बढ़ रहा है। एनएच के अलावा गुरूग्राम से अन्य सम्पर्क मार्गो का होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए कई सम्पर्क मार्गो को लेकर अधिकारी विशेष योजनाएं तैयार करें।
उन्होंने कहाकि नईदिल्ली के इन्द्रलोक मेट्रो स्टेशन से नरेला के बीच यमुना कैनाल लिंक रोड़ हरियाणा बाॅर्डर तक बनाने के लिए दिल्ली सरकार से बातचीत की जाए। इसके अलावा महरोली से गुरुग्राम रोड़ को एनएच 236 के साथ जोड़ने के लिए दिल्ली रिज के माध्यम से नेल्सन मंडेला टी-प्वाइंट वसंत कुंज फ्लाईओवर के पास के साथ लिंक सड़क की भी डीपीआर प्रस्ताव तैयार किया जाए।
गुरुग्राम के सैक्टर 114-115 आदि से रोड़ 75 मीटर चौड़ा लिंक रोड़ गुरूग्राम व नजफगढ के साथ दिल्ली के लिए लिंक रोड़ पर प्रस्ताव तैयार किए जाएं ताकि इन सड़क परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जीएमडीए के सीईओ एनएचएआई के अधिकारियों साथ एक बैठक बुलाएंगे।
पर्यटन विभाग और लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़कें इनका विकास परियोजनाओं का ब्योरा तैयार करेंगे। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए वित्तीय विकल्पों पर कार्य करेंगे ताकि एनएचएआई के साथ इसे सरकार के अनुमोदन से उठाया जा सके। एक बार आवश्यक ठोस प्रस्तावों के साथ कार्य करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement