Advertisement
बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए की दुआ

बीकानेर। रोशनी घर चौराहा स्थित मदरसा जामिया सबीलुस्सलाम में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के लोगों के लिए दुआ की गई। जमीअत उलमा बीकानेर के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि यह बहुत बड़ा हादसा है जिसमे 300 के करीब लोगों की जाने जा चुकी है और अभी भी मलबे में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है। साथ ही 900 लोग जख़्मी है ऐसे मौकों पर एक इंसान होने के नाते हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हो उनके लिए दुआएँ करें कि अल्लाह पाक घायलों को जल्दी से सेहत और तंदरुस्ती अता करे और जिनकी मौत हो चुकी है उनके घर वालों को हौसला और हिम्मत अता करे। इस दुआ के मौक़े पर हाजी अब्दुल मजीद खोखर, सलीम जी भाटी, जाकिर नागौरी, सैयद इमरान, मंसूर अली, क़ारी शाहिद, हाफिज अ. सलाम मुफ़्ती नजमुल हक़, हाफिज आरिफ,मौलाना जाकिर,मुफ़्ती अ.रउफ आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बीकानेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
