Advertisement
बड़ी सादड़ी में मिसिंग लिंक की संख्या कम करके हो सकता है पुलिया का निर्माण : राठौड़

प्रतापगढ़। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रतापगढ़ जिले की बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र की सरीपिपली ग्राम पंचायत में जाखम नदी पर उच्चस्तरीय पुल के निर्माण के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन 15 किमी लंबाई के मिसिंग लिंक की संख्या कम करके जुटाए जा सकते हैं।
राठौड़ ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि सरीपिपली ग्राम पंचायत में बरसात के मौसम में जाखम नदी के बहाव के कारण यातायात अवरुद्ध हो जाता है। यहां पुलिया पर सामान्य परिस्थितियों में यातायात चालू रहता है, लेकिन बारिश के मौसम में 10-15 फीट पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर उच्चस्तरीय पुल के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके लिए 15 किमी लंबाई के मिसिंग लिंक की संख्या को कम करके आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
राठौड़ ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि सरीपिपली ग्राम पंचायत में बरसात के मौसम में जाखम नदी के बहाव के कारण यातायात अवरुद्ध हो जाता है। यहां पुलिया पर सामान्य परिस्थितियों में यातायात चालू रहता है, लेकिन बारिश के मौसम में 10-15 फीट पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर उच्चस्तरीय पुल के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके लिए 15 किमी लंबाई के मिसिंग लिंक की संख्या को कम करके आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
