PowerCom Pensioners have the memorandum of demands-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:18 pm
Location
Advertisement

पावरकॉम पेंशनर्स ने मांगों के लिए निकाला रोष मार्च

khaskhabar.com : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 6:59 PM (IST)
पावरकॉम पेंशनर्स ने मांगों के लिए निकाला रोष मार्च
नवांशहर। नवांशहर के पेंशनर्स यूनियन पंजाब स्टेट पावरकॉम के सदस्यों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर रोष मार्च निकालकर डीसी कार्यालय में जीए टू डीसी अनमजोत कौर को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के साथ भी लगातार बैठकें की गईं। आखिरी बैठक एक दिसंबर, 2015 को हुई, लेकिन बिजली कनेक्शन और अन्य मांगों के बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई। पेंशनर्स यूनियन के नेता नरिंदर कुमार मेहता ने बताया ज्ञापन पावरकॉम की ओर से पेंशनर्स को जनवरी 2016 से डीए किश्त जारी करने, बिजली खपत की यूनिटों में रियायत देने, मेडिकल सुविधा में बाधा करने की मांग हैं। महंगाई भत्तों की जनवरी और जुलाई 2014 की किश्तों का बकाया तीन साल बाद देने के बजाय तुरंत दी जाए। जुलाई 2015 से बकाया किश्त का जुलाई से दिसंबर 2015 तक का बकाया तुरंत दिया जाए। फिक्स मेडिकल अलाउंस 500 रुपए से बढ़ा कर 1500 किया जाए और जत्थेबंदी के दफ्तर बनाने के लिए सर्किल स्तर पर भवन आवंटित किया जाए।
इस अवसर पर सर्किल प्रधान परमजीत सिंह, महासचिव सुरजीत सिंह, गढ़संकर डिवीजन प्रधान लेख राज, बंगा से संतन सिंह, गुरायां से इन्द्रजीत सिंह, नवांशहर से नरिन्दर कुमार, रवीन्द्र कुमार अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़े :दिवाली पर भारी फायरिंग करने की तैयारी में पाक,  LoC पर बुलाए कमांडो

यह भी पढ़े :जुर्म की दुनिया में छात्र क्यों रख रहे हैं क़दम ? आप भी पढ़ें

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement