Povrcom will give people of the city to get rid of low voltage-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 6, 2024 11:05 pm
Location
Advertisement

पॉवरकॉम दिलाएगा शहर के लोगों को लो वोल्टेज से छुटकारा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 10:46 PM (IST)
पॉवरकॉम दिलाएगा शहर के लोगों को लो वोल्टेज से छुटकारा
नवांशहर। पॉवरकॉम ने नवांशहर के लोगों को बिजली के छोटे खम्बे से राहत दिलाने के लिए कम ऊंचाई वाली तारों को ऊंचा करने व लंबे समय से शहर के लोगों को लो वोल्टेज से छुटकारा दिलाने के लिए इस प्रोजेक्ट को पिछले साल से शुरु किया है। इसके तहत शहर में कई नए खंभे भी लगाए जा चुके हैं लेकिन उन पर तार डालना अभी भी बाकी है। इसी काम को लेकर शहर में पुराने बिजली के पोल के स्थान पर नए पोल लगाने का भी काम शुरु करवाया गया। जिससे पुरानी तारों के स्थान पर नई व ऊंची तारों से लोगों को राहत मिल सके। इससे पहले कम ऊंचाई पर लगी तारों से आए दिन हादसे होने का अंदेशा बना रहता है जिसका अब पुख्ता हल करवाया जा रहा है। इस लिए हर एरिया में हर रोज बिजली के कट लगाए जा रहे जिससेशहर वासियो को परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा है। शरीम इलेक्ट्रिक लिमिटेड कंपनी महाराष्ट्र द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन इस काम के लिए पंजाब पॉवरकाम द्वारा सारा प्लॉन तैयार किया गया है।

वही दूसरी और नवांशहर के राहों रोड स्थित बाबा दीप सिंह की गली नंबर दो के लोगों का कहना है कि पावरकॉम के कर्मचारियों द्वारा गली में नए बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं। लेकिन उन पोल को लोगों को घरों के गेट के आगे व सीवरेज व वाटर सप्लाई की परवाह किए बिना लगाया जा रहा है। मोहल्ले के कुलवरण सिंह , सरबजीत कौर, जसकीरत सिंह , बलबीर सिंह आदि लोगों का कहना है कि गली में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां पर पहले बिजली के पोल लगाने के लिए जगह खोदी गई। लेकिन जिन जगह पर पोल लगाने थे उन के द्वारा सिफारिश के जरिए वहां से पोल हटवा कर दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किए जा रहे हैं।
नए स्थानों पर लोगों के घरों में जाने वाली वाटर सप्लाई व सीवरेज की सप्लाई को नुकसान पहुंच रहा है। कई घर ऐसे हैं जहां पर लोग विदेश में हैं लेकिन उनका घरों को भी जाने वाली पानी व सीवरेज की सप्लाई को प्रभावित किया जा रहा है।
इस संबंध में जब एसडीओ निरंजन सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या के हल के लिए तो तार व पोल बदले जा रहे हैं जिस से गर्मियों में किसी को परेशानी पेश न आए। यदि फिर भी दिकक्त पेश आ रही है तो मैं खुद मौके की जांच कर विभाग हल निकालेगा।


[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ एक ऐसा गांव जो खुद के दम पर बना रोल मॉडल]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement