Advertisement
29 अप्रैल के लिए मतदान की मनुहार, यहां देखें

कलक्टर गुप्ता ने बताया कि रंगबिरंगी आकर्षक वेशभूषा के साथ गोटियो कई सारे
रूप धरे हैं जिनमें से इसके बारह अवतार काफी लुभावने हैं। कभी गोटियो ढोल
और डफली लेकर मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है तो कभी क्रिकेटर बन युवाओं को
लुभा रहा है। गोटियो खेतों में बिजूका बनकर काश्तकारों को वोटिंग के लिए
बुलाता है तो घड़ी के पेण्डुलम में टंगकर 29 अप्रेल की याद दिलाता है।
गोटियो एक जागरूकत मतदाता बनकर मतदान की ऑनलाईन शपथ लेकर प्रमाणपत्र लेकर
दिखाई देता है तो सैनिक के साथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान को प्रेरित
करता है।
Advertisement
Advertisement
बांसवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
