Political stir intensifies: Congress District General Secretary Ravi Malik meets Ashok Gehlot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2025 3:09 am
Location

राजनीतिक सरगर्मी तेज : कांग्रेस जिला महासचिव रवि मलिक की अशोक गहलोत से मुलाकात

khaskhabar.com: शनिवार, 15 मार्च 2025 10:32 PM (IST)
राजनीतिक सरगर्मी तेज : कांग्रेस जिला महासचिव रवि मलिक की अशोक गहलोत से मुलाकात
रुदावल-भरतपुर। कांग्रेस में राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। कांग्रेस जिला महासचिव रवि मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके जयपुर निवास पर मुलाकात की। दिलचस्प बात यह है कि एक महीने के भीतर यह उनकी दूसरी मुलाकात है, जिससे सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान होली की शुभकामनाओं के साथ-साथ राजनीतिक मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। हालांकि, इस बातचीत का मुख्य एजेंडा क्या था, इसे लेकर दोनों नेताओं ने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी राजनीतिक रणनीति और संगठनात्मक समीकरणों पर मंथन किया गया होगा।
राजस्थान में कांग्रेस के अंदरूनी समीकरणों को देखते हुए यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह सियासी मेल-मिलाप क्या नया मोड़ लाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement