Political restrictions in jail: Dotasara was not allowed to meet the NSUI president, accused of trapping students under pressure from the RSS-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 10:13 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

जेल में राजनीतिक बंदिश: डोटासरा को NSUI अध्यक्ष से नहीं मिलने दिया, RSS के दबाव में छात्रों को फँसाने का आरोप

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 7:18 PM (IST)
जेल में राजनीतिक बंदिश: डोटासरा को NSUI अध्यक्ष से नहीं मिलने दिया, RSS के दबाव में छात्रों को फँसाने का आरोप
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज जयपुर सेंट्रल जेल में बंद NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, उपाध्यक्ष महेश चौधरी और अन्य गिरफ्तार छात्रों से मुलाकात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें केवल विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष किशोर चौधरी से ही मिलने दिया गया। डोटासरा को विनोद जाखड़ और महेश चौधरी से नहीं मिलने दिया गया, जिस पर उन्होंने आरएसएस और भाजपा के भारी दबाव का आरोप लगाया। डोटासरा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ये तीनों छात्र नेता पिछले 16 दिन से जेल में बंद हैं और उनका एकमात्र "अपराध" यह है कि इन्होंने शिक्षा के मंदिर राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के आयोजन का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम दिखाता है कि प्रदेश में लोकतंत्र और छात्रों के अधिकारों को कुचला जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने आरएसएस और भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि, "आरएसएस द्वारा न तो चुनाव लड़ा जाता है, न जनता के प्रति कोई जवाबदेही है। यह लोग पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं और अखंड भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार आरएसएस के इशारे पर चल रही है और इसीलिए मात्र शस्त्र पूजन का विरोध करने से छात्रों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए हैं और बीजेपी सरकार उनकी जमानत का कड़ा विरोध कर रही है। डोटासरा ने इसे सरकारी शक्तियों का घोर दुरुपयोग बताया।
डोटासरा ने चेतावनी दी कि "आने वाले समय में भाजपा और आरएसएस को प्रदेश की जनता जवाब देगी और सरकारी शक्तियों का दुरुपयोग करने वाले जेल जाएंगे।" उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है और उनके न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेगी। इस अवसर पर डोटासरा के साथ विधायक विनोद गोठवाल और प्रदेश महासचिव जसवन्त गुर्जर व राजेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement