policeman force oldman to drink alcohal, hits the bottle on his head on refusing-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 4:16 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

धुत सिपाही ने बुज़ुर्ग के सिर पर बोतल फोड़ी

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016 5:25 PM (IST)
धुत सिपाही ने बुज़ुर्ग
के सिर पर बोतल फोड़ी
बहराइच। नशे में धुत सिपाही ने जबरन बुज़ुर्ग को शराब पिलानी चाही। मना करने पर बुज़ुर्ग के सर पर बोतल फ़ोड दी। जिससे बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई। घायल बुज़ुर्ग को बहराइच ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल बहराइच जिले के रानी पुर थाने में सिपाही हरेन्द्र पाल ने शराब के नशे में घंटो हंगामा किया।

फिर रास्ते से गुज़र रहे एक बुज़ुर्ग को ज़बरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश करने लगा और जब बुज़ुर्ग ने इसका विरोध किया तो नशे में चूर सिपाही हरेन्द्र पाल ने शराब की बोतल को बुज़ुर्ग के सर पर पटक दिया। जिससे वो लहू लुहान हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी सालिकराम वर्मा ने आरोपी सिपाही हरेन्द्र पाल को निलंबित कर दिया है तथा प्रतिसार निरीक्षक को एसपी ने मामले की जाँच के आदेश दिए है।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement