Police took out a procession of the accused in Ambikapur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 3:47 pm
Location
Advertisement

अंबिकापुर में पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

khaskhabar.com : सोमवार, 04 नवम्बर 2024 7:08 PM (IST)
अंबिकापुर में पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
अंबिकापुर। कोतवाली पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला। आरोपियों को थाने से कोर्ट तक पैदल ले जाया गया, जहाँ वे "गुंडागर्दी नहीं करेंगे, पुलिस हमारी बाप है" जैसे नारे लगाते नजर आए।

बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने कल एक पार्षद के घर पर तोड़फोड़ की थी, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें सार्वजनिक रूप से जुलूस के माध्यम से कोर्ट तक पहुंचाया।
कोतवाली पुलिस की इस सख्त कार्रवाई ने इलाके में यह संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement