Police solved the murder case within 24 hours, one accused arrested in encounter, search for the other continues-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 26, 2025 8:39 am
Location
Advertisement

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा, एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024 11:07 AM (IST)
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा, एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने 24 घंटे के भीतर व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।


गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपने साथी से 1 लाख रुपये मिलने के लालच में उसके साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस और हत्या में इस्तेमाल किया गया एक चाकू बरामद किया है।

पुलिस मुताबिक, 8 दिसंबर को थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत रात में एस्क्लेपियस अस्पताल दादरी रोड कुलेसरा के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने सुखराम नाम के व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से घटना को अंजाम देने वाले आरोपी राजेश उर्फ मुकेश और आरोपी ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू की तलाश शुरू कर की थी।

9 दिसंबर को पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर ईश्वर चन्द उर्फ रिंकू को डंपिंग ग्राउंड लखनावली रोड के पास से मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी रिंकू ने बताया है कि वह और राजेश उर्फ मुकेश एक दूसरे को साल 2012 से जानते हैं। मुकेश को अपनी पत्नी सुनीता के संबंध सुखराम से होने का शक था। दो-तीन महीने पहले जब रिंकू की मुलाकात राजेश उर्फ मुकेश से हुई तो उसने मुझे सुखराम को रास्ते से हटाने के लिए कहा था। सुखराम की हत्या के बाद उसे एक लाख रुपये देने का वादा किया था।

योजना के मुताबिक, अपने दोस्त राजेश उर्फ मुकेश के साथ मिलकर रिंकू ने सुखराम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उन्होंने इस वारदात को दादरी रोड एस्क्लेपियस अस्पताल के सामने अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपी राजेश उर्फ मुकेश की तलाश कर रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement