police raid on illegal wine in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:19 am
Location
Advertisement

ललकी पुरवा गांव में दिखी खाकी की हनक, शराब कारोबारियों में हड़कम्प

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 6:30 PM (IST)
ललकी पुरवा गांव में दिखी खाकी की हनक, शराब कारोबारियों में हड़कम्प

गोंडा। मोतीगंज थानाध्यक्ष परमानन्द तिवारी कच्ची शराब के लिए कुख्यात ललकी पुरवा गांव में दलबल के साथ पहुंचे और शराब कारोबारियों पर टूट पड़े। अवैध शराब के सौदागरों में हड़कंप और गांव में भगदड़ मच गयी। कच्ची शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर शुरू हुई इस मुहिम के दौरान ललकी पुरवा में खाकी की हनक दिखाई दी।

जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र का ललकी पुरवा गांव अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए कुख्यात रहा है। इसके खिलाफ उक्त गांव की मूल निवासिनी मोहिनी आज़ाद ने मोर्चा खोला, जिसे पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का भी समर्थन और सहयोग मिला। जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने तो बाकायदा इलाकाई पुलिस को जहरीली शराब के विरुद्ध मोहिनी द्वारा बड़े पैमाने पर छेड़े गए अभियान में हर स्तर से सहयोग देने का फरमान जारी कर दिया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि ललकी पुरवा गांव के आधे से अधिक लोगों ने कच्ची शराब बनाने और बेचने से तौबा कर लिया। लेकिन कुछ मनबढ़ लोग समाज के लिए अभिशाप बन चुके इस गंदे धंधे में ही लगे रहे और वे आज भी इस गोरखधंधे को परवान चढ़ाने में जी जान से लगे हुए हैं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement