Police officer and broker arrested for taking bribe of 20 thousand in Sawai Madhopur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 5:02 pm
Location
Advertisement

सवाई माधोपुर में थानाधिकारी और दलाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 जून 2023 3:21 PM (IST)
सवाई माधोपुर में थानाधिकारी और दलाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सवाई माधोपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सवाई माधोपुर इकाई ने मंगलवार को कार्यवाही करते हुए बाटोदा थानाधिकारी उप निरीक्षक रामकेश मीणा को उसके दलाल कुंजीलाल मीणा (प्राइवेट व्यक्ति) के जरिए 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के घरों और अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यवाहक महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की सवाई माधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि बजरी की ट्रेक्टर-ट्रॉली चलाने देने की एवज में रामकेश मीणा द्वारा 1500/-रुपए प्रति ट्रॉली अथवा 20 हजार रूपए मासिक बंधी के रूप में रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की सवाईमाधोपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए दलाल कुंजीलाल मीणा पुत्र श्री रामस्वरूप मीणा निवासी ठीगरिया, बामनवास, जिला सवाईमाधोपुर और रामकेश मीणा पुत्र श्री रामभजन मीणा निवासी नौ-बिस्वा, टोड़ाभीम करौली को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement