Police in self government that act without any favoritism- Ram Govind -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 12:50 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

पुलिस स्वयं में है सरकार, बगैर किसी पक्षपात के करती है कार्य - राम गोविन्द चौधरी

khaskhabar.com: शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016 4:32 PM (IST)
पुलिस स्वयं में है सरकार, बगैर किसी पक्षपात के करती है कार्य -  राम गोविन्द चौधरी
देवरिया। डायल यूपी 100 परियोजना को लेकर जिले में 35 गाडि़यों ( 9 इनोवा व 26 बेलोरो ) से शुरूआत डायल 100 को प्रदेश के जिला पंचायती राज्य मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर किया | राज्य मंत्री ने डायल यूपी 100 की सभी गाड़ियों की चाभी, एच.पी. पेट्रो कार्ड, एम. डी. टी. एवं मोबाइल फोन प्रदान कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया | साथ ही यूपी 100 की प्रत्येक गाड़ियों में 16 अन्य किट भी दिए गयें हैं जो इनके आपातकालीन समय पर काम आएगा | प्रदेश सरकार के पंचायती राज्य मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने कहा कि पुलिस स्वयं में सरकार है और वह बगैर किसी पक्षपात के कार्य करती है और इसी कारण प्रदेश पुलिस देश के सर्वोत्तम पुलिस बल में गिना जाता है । इसका प्रेजेंटेशन भी मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव खुद लखनऊ अपने सरकारी आवास से इसको हरी झंडी दिखा कर राजधानी से शुरुवात कर चुके है ।
[@ कहीं सीनियर बादल मना रहे हैं, कहीं जूनियर बादल डरा रहे हैं]

1/20
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement