Advertisement
नहर में पौने सात लाख रुपये तलाश रही पुलिस

गोंडा। बहराइच रोड पर बुधवार की रात
एक निजी फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से हुई
6 लाख 75 हजार
रुपये की लूट मामले में पुलिस ने गुरुवार को सरयू नहर में गोते लगा कर रुपयों की खोजबीन
की। संदिग्ध लूट के इस मामले में स्वाट टीम प्रभारी अतुल चतुर्वेदी के साथ कई थानों
की पुलिस नहर में रुपये तलाशने में जुटी। पुलिस की इस मुहिम को देखने के लिए आसपास
के गांवों की भीड़ मौके पर जुटी रही।
बुधवार की रात बहराइच रोड पर मैग्मा कार्पोरेशन लिमिटेड के कर्मी अनिल तिवारी से लूट हुई थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद इसे संदिग्ध मानते हुये पुलिस ने कर्मी से पूछताछ के बाद गुरुवार नहर में तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक गोताखोरों को एक प्रिंटर, रुपये बांधने वाले रबड़ का गुच्छा, कम्पनी की मोहर पैड आदि मिले हैं। पुलिस कर्मी को साथ लेकर तलाशी अभियान में जुटी है। खरगूपुर एसओ बृजेन्द्र पटेल, कौड़िया एसओ मनोज राय समेत पूरी स्वाट टीम मौके पर मौजूद रही।
बुधवार की रात बहराइच रोड पर मैग्मा कार्पोरेशन लिमिटेड के कर्मी अनिल तिवारी से लूट हुई थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद इसे संदिग्ध मानते हुये पुलिस ने कर्मी से पूछताछ के बाद गुरुवार नहर में तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक गोताखोरों को एक प्रिंटर, रुपये बांधने वाले रबड़ का गुच्छा, कम्पनी की मोहर पैड आदि मिले हैं। पुलिस कर्मी को साथ लेकर तलाशी अभियान में जुटी है। खरगूपुर एसओ बृजेन्द्र पटेल, कौड़िया एसओ मनोज राय समेत पूरी स्वाट टीम मौके पर मौजूद रही।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
