Advertisement
बिना वजह परेशान नहीं करे पुलिस, पूरा सहयोग देंगे केमिस्ट

बठिंडा। रिटेल केमिस्ट
एसोसियेशन नशा विरोधी अभियान में पुलिस का पूरा सहयोग देगी। यह बात रिेटल
कैमिस्ट एसोसियेशन बठिंडा के अध्यक्ष अशोक बालियांवाली ने एसोसियेशन की
बैठक में कही। इस बैठक में एस पी गुरमीत सिंह को विशेष तौर पर आमंत्रित
किया गया था। अध्यक्ष ने कहाकि उनका संगठन पंजाब सरकार द्वारा शुरू किये
नशा विरोधी अभियान का स्वागत करती है व उसमें भरपूर सहयोग देने को बचनवद्ध
है परन्तु पुलिस इन मामलों में कैमिस्टों को बिना वजह परेशान न करे।
उन्होंने यह भी कहा कि गलत काम करने वाले किसी कैमिस्ट का एसोसियेशन साथ नहीं देगी। अशोक बालियांवाली ने पुलिस अधिकारी से कहाकि अगर 100 नंबर पर किसी व्यक्ति बारे पुलिस को कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस जांच पूरी करने के बाद ही कोई कारवाई करे। उन्होंने कहाकि आपसी रंजिश के कारण भी कुछ शिकायतेंं की जा रही हैं जो गलत पाई जाती हैं। बैठक में एस पी गुरमीत सिंह ने नशा विरोधी अभियान में पुलिस का साथ देने के लिये धन्यवाद किया। अशोक बालियांवाली ने बताया कि एस पी ने इस बात को माना है कि कोई लाईसैंस होल्डर दुकानदार नशा नहीं बेचता बल्कि झोला छाप डाक्टर व बिना लाईसैंस धारक दुकानदार ही नशा बेचते हैं।
एस पी ने एसोसियेशन नेताओं व सदस्यों को विश्वास दिलवाया कि किसी कैमिस्ट को बिना कारण परेशान नहीं किया जायेगी व शिकातय की जांच के बाद ही पुलिस द्वारा ड्रग अथारिटी को साथ लेकर पूरी कारवाई की वीडियो रिकार्डिंग कारवाई जायेगी ताकि किसी को कोई गिला न रहे। बैठक में एसोसियेशन के चेयरमैन प्रीतम सिंह विर्क, महासचिव पवनदीप ग्रोवर, सचिव राजकुमार गर्ग, केशियर सोमनाथा, यशपाल गर्ग, सुरेश तायल, जीवन नौहरिया, प्रिंस कुमार , राजीव कुमार व अन्य सदस्य शामिल हुये।
उन्होंने यह भी कहा कि गलत काम करने वाले किसी कैमिस्ट का एसोसियेशन साथ नहीं देगी। अशोक बालियांवाली ने पुलिस अधिकारी से कहाकि अगर 100 नंबर पर किसी व्यक्ति बारे पुलिस को कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस जांच पूरी करने के बाद ही कोई कारवाई करे। उन्होंने कहाकि आपसी रंजिश के कारण भी कुछ शिकायतेंं की जा रही हैं जो गलत पाई जाती हैं। बैठक में एस पी गुरमीत सिंह ने नशा विरोधी अभियान में पुलिस का साथ देने के लिये धन्यवाद किया। अशोक बालियांवाली ने बताया कि एस पी ने इस बात को माना है कि कोई लाईसैंस होल्डर दुकानदार नशा नहीं बेचता बल्कि झोला छाप डाक्टर व बिना लाईसैंस धारक दुकानदार ही नशा बेचते हैं।
एस पी ने एसोसियेशन नेताओं व सदस्यों को विश्वास दिलवाया कि किसी कैमिस्ट को बिना कारण परेशान नहीं किया जायेगी व शिकातय की जांच के बाद ही पुलिस द्वारा ड्रग अथारिटी को साथ लेकर पूरी कारवाई की वीडियो रिकार्डिंग कारवाई जायेगी ताकि किसी को कोई गिला न रहे। बैठक में एसोसियेशन के चेयरमैन प्रीतम सिंह विर्क, महासचिव पवनदीप ग्रोवर, सचिव राजकुमार गर्ग, केशियर सोमनाथा, यशपाल गर्ग, सुरेश तायल, जीवन नौहरिया, प्रिंस कुमार , राजीव कुमार व अन्य सदस्य शामिल हुये।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
