Police disclosed car robbery within 24 hours, two accused arrested, car recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 8:08 am
Location
Advertisement

कार लूट का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 जनवरी 2023 7:39 PM (IST)
कार लूट का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद
नोएडा | थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस ने पोलो कार लूट का पदार्फाश करते हुये 2 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से लूट की पोलो कार व एक तमंचा, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

थाना सेक्टर-58, नोएडा पुलिस ने 30 जनवरी की रात को हुई पोलो कार लूट का पदार्फाश करते हुये 2 लुटेरे अभियुक्तों 1. अजय कुमार और 2. अर्जुन शर्मा उर्फ छोटू को डी पार्क के पास सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तगण 1. अजय कुमार 2. अर्जुन शर्मा उर्फ छोटू ने पूछताछ पर बताया कि अपने भागे हुये फरार साथी प्रशान्त शुक्ला उर्फ अन्नू प्रेमचन्द्र शुक्ला निवासी मुकुन्द विहार करावल नगर दिल्ली के साथ मिलकर लूट करने के उद्देश्य से वो एक मोटरसाइकिल चुराकर आये थे। इसी बाइक पर सवार होकर दिनांक 28 जनवरी की देर रात में ब्लूम होटल सैक्टर-62, नोएडा के पास से एक महिला से इन्होंने पोलो कार की चाबी छीन कर कार को लेकर फरार हो गए थे। जिसके बाद मामला दर्ज करवाया गया था। जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तगण को मय लूट के कार सहित गिरफ्तार किया। पुलिस इनकी एक और फरार साथी की तलाश कर रही है।

थाना सेक्टर 58 के एसएचओ विवेक त्रिवेदी ने बताया कि 28 जनवरी की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला से कार लूट हो गई है और बाइक सवार उसे बंदूक दिखाकर कार लूट कर फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कुणाल यादव नाम के एक शख्स नोएडा के सेक्टर 62 में एक होटल में रुके हुए थे। महिला का चार्जर गाड़ी में ही छूट गया था जिसे लेने वह होटल से नीचे गाड़ी में आई थी जहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने महिला को पिस्टल दिखाकर कार की चाबी छीन ली और कार लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और 24 घंटे के अंदर ही दो बदमाशों को दबोच लिया गया तीसरे फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement