Police did not complain, married the chosen death-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 3:13 pm
Location
Advertisement

पुलिस ने नहीं सुनी फ़रियाद , विवाहिता ने चुनी मौत

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 दिसम्बर 2016 8:51 PM (IST)
पुलिस ने नहीं सुनी फ़रियाद , विवाहिता ने चुनी मौत
फरीदकोट । गाँव भागथला में एक विवाहिता राजविन्दर कौर ने खुदकुशी कर ली। मृतक राजविन्दर कौर के परिजनो की बात मानें तो गाँव का ही एक व्यक्ति गब्बर सिंह बीती रात के समय उनके घर आया और राजविन्दर के साथ ज़बरदस्ती की थी । जिसकी शिकायत पीड़िता की तरफ से पुलिस को भी दी गई थी लेकिन इस दौरान गाँव की पंचायत और राजविंदर कौर के परिजनों की तरफ से राज़ीनामे की बात की जा रही थी। लेकिन राजविन्दर कौर ने कोई भी कार्रवाई नहीं होते देख मौत को गले लगा लिया । मृतका के परिजनों ने आरोपी गब्बर सिंह पर रेप का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज राजविन्दर कौर जीवित होती। जब इस सारे मामले बारे पुलिस प्रशासन के साथ बात करनी चाही तो फरीदकोट सदर थाना के एस एच ओ ने इस मामले दूरी दिखाई और कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस के बाद जब पुलिस प्रशाशन के उच्च अधिकारी फरीदकोट के एस पी (डी) गुरदीप सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतका के भाई के बयानों के आधार पर गब्बर सिंह के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया। है। इस दौरान पंचायत की तरफ से भी इस मामले को सुलझाने की बात कह जा रही थी। लेकिन आरोपी गब्बर सिंह फ़रार हो गया। पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement