Police caught a criminal carrying a reward of Rs 25 thousand after the encounter in Baghpat.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 5:23 pm
Location
Advertisement

बागपत में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 फ़रवरी 2024 1:48 PM (IST)
बागपत में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत के कोतवाली बागपत थाना पुलिस व एसओजी टीम और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात को मुठभेड़ हुई। इसमें बदमाश गोली लगने के बाद घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर ल‍िया गया।


पकड़े गए बदमाश हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक, कोतवाली बागपत पुलिस व एसओजी टीम ने सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात को कोतवाली बागपत थाना अंतर्गत निनाना गांव के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था मे खड़े देख पूछा तो वह पुलिस टीम को पास आते देख भागने लगा।

पुलिस ने घेराबंदी का प्रयास किया। इस पर आरोपी ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में बदमाश सूरज गोली लगने से घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने उसके कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, 2 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए।

आरोपी पर हत्या के प्रयास, लूट और चोरी के करीब एक दर्जन मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपए का ईनाम था।

बदमाश की अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement