Police arrested two youths of Punjab in robbery case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:29 pm
Location
Advertisement

लूटपाट मामले में पुलिस द्वारा पंजाब के दो आरोपी युवक गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 अक्टूबर 2018 7:09 PM (IST)
लूटपाट मामले में  पुलिस द्वारा पंजाब के दो आरोपी युवक गिरफ्तार
कैथल। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई लूटपाट मामले में चीका पुलिस द्वारा पंजाब निवासी दो आरोपी युवक गिरफ्तार किए गये है, जिनसे पुलिस रिमांड दौरान लूट की वारदात में प्रयुक्त की गई गाडी पंजाब क्षेत्र से बरामद कर ली गई। दोनों आरोपियों का माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया गया था, जिन्हें नियमानुसार कार्रवाई दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में लिप्त तीसरा आरोपी पहले ही 23 सितंबर को लूटी गई लाखों रुपये मूल्य की गाडी सहित काबू करते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव स्योंसर जिला कुरुक्षेत्र निवासी 45 वर्षीय कृष्ण कुमार 18 सितंबर को अपने छोटे भाई सुरेंद्र सहित अपने किसी परिचित से मिलने के लिए चीका आया था, जहां से शाम के समय अपनी वरना गाड़ी द्वारा वापिस अपने गांव जा रहा था। गांव हरीगढ़ किंगन के समीप पीछे से आई एक स्वीफ्ट गाडी द्वारा ओवरटेक करते हुए उनको घेर लिया गया, तथा अज्ञात व्यक्ति अवैध हथियार दिखाकर उनकी गाड़ी लूट ले गये। थाना चीका पुलिस द्वारा 23 सितंबर की शाम गश्त व नाकाबंदी दौरान कमहेड़ी मोड़ से एक हिमांशु उर्फ हन्नी निवासी गुलाब नगर राजपुरा पंजाब निवासी 20 वर्षीय युवक को काबू कर उसके कब्जा से पिस्तौल दिखाकर लूटी गई वरना गाडी बरामद की जा चुकी है।

उपरोक्त मामले में थाना चीका प्रभारी सबइंस्पेक्टर अजीत रॉय व चौकी भागल प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक सुभाष की टीम द्वारा आरोपी गुरप्रीत उर्फ गोल्डी तथा शंकर उर्फ नरेंद्र दोनों निवासी बाबा दीप सिंह कलोनी राजपुरा को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर पंजाब क्षेत्र से लूट की वारदात में प्रयुक्त की गई गाड़ी बरामद कर कब्जा पुलिस में ले ली गई। आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयुक्त किया गया 315 बोर का अवैध देशी कट्टा पहले ही पंजाब पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement