Advertisement
राकेश हत्याकांड में 20-20 हज़ार के इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
आपको बता दें कि यह घटना 22 सितंबर 2024 की है। उस दिन राकेश कुमार और रणजीत सिंह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब वे कस्बा स्थित रणवीर सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे, तभी उनके सगे भाई ने जानबूझकर उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे राकेश की बाइक गिर गई। इसके बाद आरोपियों ने लाठी, डंडों और सरियों से राकेश पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राकेश को गंभीर हालत में सैफई ट्रामा सेंटर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दो आरोपी, अरविंद और ब्रजेश, पुलिस की पकड़ से बाहर थे।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने आरोपियों पर ₹20,000 का इनाम घोषित किया था। सर्विलांस और पुलिस टीम की मेहनत से दोनों फरार आरोपियों को पकड़ लिया गया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।
संबंधित क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार का कहना : "हमने पूरी टीम के साथ मामले की गहरी जांच की और दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है। जल्द ही इस मामले में और कार्रवाई की जाएगी।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मैनपुरी
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement