Advertisement
नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

कैथल। नाबालिग को बहका-फुसला कर भगा ले जाने के एक मामले की जांच दौरान थाना पुंडरी पुलिस के सबइंस्पैक्टर शमशेर सिंह की टीम द्वारा गांव लोधर जिला जींद में दबिश देते हुए इसी गांव निवासी आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जा से नाबालिगा बरामद कर ली गई, जिसे नियमानुसार कार्रवाही अंंतर्गत सीडब्ल्यूसी के सुपूर्द कर दिया गया, जबकि आरोपी न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना प्रबंधक पुंडरी सबइंस्पैक्टर धर्मपाल ने बताया कि थाना अंतर्गत के एक गांव से 21/22 दिसंबर की रात्री एक नाबालिगा गायब हो गई थी, जिसके परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नाबालिग को फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
नशा तस्करों को पकडऩे के लिए चलाए गए विशेष अभियान तहत नशा रोधक दस्ता द्वारा नशा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जा से 1.2 किलोग्राम गांजा पत्ती, 1480 रुपए नकदी तथा एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एएसटी प्रभारी सबइंस्पैक्टर बलवान सिंह ने बताया कि एसआई बलजीत सिंह, एएसआई बलराज सिंह, एएसआई शुभकर्ण, एचसी बलजीत सिंह व सिपाही नायब सिंह व मनोज कुमार की टीम शाम के समय गश्त करते हुए कैंची चौंक कलायत मौजूद थी।
सहयोगी सुत्रों से एक गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी तैयार करते हुए वार्ड नं. 2 कलायत में दबिश दी गई, जहां पर अपने मकान से निकल कर गली में आ रहे संदिग्ध युवक रणधीर सिंह उर्फ धीरा निवासी कस्बा कलायत को काबु कर लिया गया, जो अपने हाथ में एक पोलिथिन लिए हुए था। पुलिस द्वारा सुचना देकर मौका पर डीएसपी विनोद शंकर को बुलाकर जब संदिग्ध रणधीर की तलाशी लेते हुए आरोपी के कब्जा से एक किलो 200 ग्राम गांजा फूलपत्ती, 1480 रुपए नकदी तथा एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। थाना कलायत में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे एएसआई जयपाल द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी 14 अप्रैल को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना कलायत पुलिस के हैडकांस्टेबल रणदीप सिंह व एचसी सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त के दौरान गांव कमालपुर निवासी सुरेश उर्फ शेरु को उसके मकान से 35 किलोग्राम लाहण सहित काबु कर लिया गया। विस्तृत जानकारी देेते हुए एसएचओ कलायत सबइंस्पैक्टर चंद्रभान ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सहयोगी सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली थी, कि कमालपुर निवासी सुरेश अपने घर के आंगन में नाजायज शराब तैयार करने के लिए एक प्लास्टिक ड्रामी में लाहण घोल रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
थाना पुंडरी पुलिस के हैडकांस्टेबल अमरजीत सिंह की टीम रात्रीकालीन गश्त दौरान गांव से इसी गांव निवासी संदीप को 7 बोतल ठेका शराब देशी सहित काबु किया गया है। एसएचओ एसआई धर्मपाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी, कि आरोपी शराब खुर्दे का अवैध धंधा करता है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
27 मार्च की सुबह सैक्टर 18 स्थित एक मकान के अंदर काम कर रहे रफीक निवासी चंदाना की बाहर खड़ी बाईक चुराने के मामले में सीआईए-टू पुलिस के एचसी जसमेर सिंह द्वारा करीब 45 वर्षीय आरोपी अनूप उर्फ लाला निवासी पाई को काबु कर लिया गया, जिसने वारदात को अंजाम देना कबुला है। विदित रहे कि थाना सिविल लाईन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच दौरान सीआईए-2 पुलिस द्वारा आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ काला व अजय कुमार दोनों निवासी पाई पहले ही चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित काबु किए जा चुके है, जिन्होंने पूछताछ दौरान कबूला था कि उन्होंने लालच में आकर औने-पौने दामों में बाइक खरीद ली थी।
थाना प्रबंधक पुंडरी सबइंस्पैक्टर धर्मपाल ने बताया कि थाना अंतर्गत के एक गांव से 21/22 दिसंबर की रात्री एक नाबालिगा गायब हो गई थी, जिसके परिजनों की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नाबालिग को फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
नशा तस्करों को पकडऩे के लिए चलाए गए विशेष अभियान तहत नशा रोधक दस्ता द्वारा नशा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जा से 1.2 किलोग्राम गांजा पत्ती, 1480 रुपए नकदी तथा एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एएसटी प्रभारी सबइंस्पैक्टर बलवान सिंह ने बताया कि एसआई बलजीत सिंह, एएसआई बलराज सिंह, एएसआई शुभकर्ण, एचसी बलजीत सिंह व सिपाही नायब सिंह व मनोज कुमार की टीम शाम के समय गश्त करते हुए कैंची चौंक कलायत मौजूद थी।
सहयोगी सुत्रों से एक गुप्त जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी तैयार करते हुए वार्ड नं. 2 कलायत में दबिश दी गई, जहां पर अपने मकान से निकल कर गली में आ रहे संदिग्ध युवक रणधीर सिंह उर्फ धीरा निवासी कस्बा कलायत को काबु कर लिया गया, जो अपने हाथ में एक पोलिथिन लिए हुए था। पुलिस द्वारा सुचना देकर मौका पर डीएसपी विनोद शंकर को बुलाकर जब संदिग्ध रणधीर की तलाशी लेते हुए आरोपी के कब्जा से एक किलो 200 ग्राम गांजा फूलपत्ती, 1480 रुपए नकदी तथा एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। थाना कलायत में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे एएसआई जयपाल द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी 14 अप्रैल को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थाना कलायत पुलिस के हैडकांस्टेबल रणदीप सिंह व एचसी सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त के दौरान गांव कमालपुर निवासी सुरेश उर्फ शेरु को उसके मकान से 35 किलोग्राम लाहण सहित काबु कर लिया गया। विस्तृत जानकारी देेते हुए एसएचओ कलायत सबइंस्पैक्टर चंद्रभान ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान सहयोगी सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली थी, कि कमालपुर निवासी सुरेश अपने घर के आंगन में नाजायज शराब तैयार करने के लिए एक प्लास्टिक ड्रामी में लाहण घोल रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
थाना पुंडरी पुलिस के हैडकांस्टेबल अमरजीत सिंह की टीम रात्रीकालीन गश्त दौरान गांव से इसी गांव निवासी संदीप को 7 बोतल ठेका शराब देशी सहित काबु किया गया है। एसएचओ एसआई धर्मपाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी, कि आरोपी शराब खुर्दे का अवैध धंधा करता है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
27 मार्च की सुबह सैक्टर 18 स्थित एक मकान के अंदर काम कर रहे रफीक निवासी चंदाना की बाहर खड़ी बाईक चुराने के मामले में सीआईए-टू पुलिस के एचसी जसमेर सिंह द्वारा करीब 45 वर्षीय आरोपी अनूप उर्फ लाला निवासी पाई को काबु कर लिया गया, जिसने वारदात को अंजाम देना कबुला है। विदित रहे कि थाना सिविल लाईन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच दौरान सीआईए-2 पुलिस द्वारा आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ काला व अजय कुमार दोनों निवासी पाई पहले ही चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित काबु किए जा चुके है, जिन्होंने पूछताछ दौरान कबूला था कि उन्होंने लालच में आकर औने-पौने दामों में बाइक खरीद ली थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कैथल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
