Advertisement
पुलिस ने नशा स्मगलर को किया गिरफ्तार

कैथल। नशा
तस्करी रोकथाम हेतू विशेष तौर पर गठित की गई एएसटी द्वारा एसपी वसीम
अकरम की अपेक्षाओ पर खरा उतरते हुए एक शातिर नशा स्मगलर को गिरफ्तार किया
गया है, जिसके कब्जा से हजारों रुपए मूल्य की 13 ग्राम ड्राई स्मैक बरामद
की गई। गिरफ्तार किया गया आरोपी इससे पहले शराब व चुरापोस्त तस्करी के दो
मामलो में अदालत द्वारा सजायाब किया जा चुका है, जो हाल एनडीपीएस मामले में
माननीय उच्च न्यायालय से जमानत हासिल किये हुए था। शनिवार को आरोपी
न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसपी वसीम अकरम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करी निरोधक टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक बलराज सिंह, जोगिंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, हैडकांस्टेबल राज सिंह, एचसी राजेश कुमार व हवलदार शुभकर्ण की टीम शाम के समय सरकारी गाडी पर गश्त दौरान मानस, बाबालदाना, अटैला, लैंडरकीमा होते हुए खरकां से रामथली की तरफ जा रही थी।
पुलिस टीम को देखकर गांव खरकां स्थित माता गुजरी प्रतिमा के पास खड़े एक संदिग्ध बुजूर्ग ने जब प्रतिमा की आड में बैठकर छिपने का प्रयास किया, परंतु वह पुलिस की तेज नजर से नहीं बच सका। काबू किए गये संदिग्ध की पहचान 61 वर्षीय सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी डेरा खरकां के रुप में हुई, जिसकी नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जा में पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी से हजारों रुपए मूल्य की 13 ग्राम ड्राई स्मैक बरामद हुई। थाना गुहला में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे गुहला पुलिस के सबइंस्पैक्टर कंवर सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी वसीम अकरम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करी निरोधक टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक बलराज सिंह, जोगिंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, हैडकांस्टेबल राज सिंह, एचसी राजेश कुमार व हवलदार शुभकर्ण की टीम शाम के समय सरकारी गाडी पर गश्त दौरान मानस, बाबालदाना, अटैला, लैंडरकीमा होते हुए खरकां से रामथली की तरफ जा रही थी।
पुलिस टीम को देखकर गांव खरकां स्थित माता गुजरी प्रतिमा के पास खड़े एक संदिग्ध बुजूर्ग ने जब प्रतिमा की आड में बैठकर छिपने का प्रयास किया, परंतु वह पुलिस की तेज नजर से नहीं बच सका। काबू किए गये संदिग्ध की पहचान 61 वर्षीय सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी डेरा खरकां के रुप में हुई, जिसकी नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जा में पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी से हजारों रुपए मूल्य की 13 ग्राम ड्राई स्मैक बरामद हुई। थाना गुहला में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे गुहला पुलिस के सबइंस्पैक्टर कंवर सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कैथल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
