Advertisement
दंपत्ति को 70 हजार रुपए मूल्य की 155 ग्राम स्मैक सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैथल। पुलिस अधीक्षक वसीम अकमर द्वारा विशेष तौर पर गठित किए गए नशा रोधक दस्ता द्वारा एसपी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए जिला जींद निवासी तस्कर दंपत्ति को गांव शिमला क्षेत्र से करीब 70 हजार रुपए मूल्य की 155 ग्राम स्मैक सहित काबू कर लिया गया। आरोपी दंपत्ति बगैर नंबर की हिरो एचएफ डिलैक्स बाइक पर सवार होकर नरवाना से जिला कैथल क्षेत्र में नशे की खेप स्पलाई करने के लिए आ रहे थे।
गिरफ्तार किया गया नरवाना निवासी कुख्यात तस्कर वर्ष 2011 दौरान अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश जींद की माननीय अदालत द्वारा 115 ग्राम स्मैक तस्करी मामले में सजायाब किया जा चुका है। पुलिस पीआरओ रोशन लाल खटकड़ ने बताया कि एंटी समगलिंग स्टाफ प्रभारी सबइंस्पैक्टर बलवान सिंह, सहायक उपनिरिक्षक बलराज सिंह, एएसआई बलजीत सिंह, एएसआई शुभकर्ण, जोगिंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार व एचसी राज सिंह की टीम सरकारी गाडी पर नशा तस्करों की धरपकड के लिए दोपहर के समय चंदाना, बात्ता, खरक पांडवा, कलायत होते हुए गांव शिमला बस अड्डा पर पहुंचे। पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी दौरान नरवाना की तरफ से एक बगैर नं. की बाईक पर सवार संदिग्ध युवक व महिला को काबु किया गया।
पूछताछ दौरान युवक की पहचान चमेला कलोनी नरवाना निवासी सुल्तान सिंह व उसकी पत्नी मीतु के रुप में हुई। पुलिस द्वारा मौका पर महिला पुलिस कर्मचारी हैडकांस्टेबल नीलम व लेडी कांस्टेबल सरोज को बुलाकर मौका पर पहुंचे डीएसपी जोगिंद्र सिंह के समक्ष दोनों संदिग्धों की तलाशी ली गई। आरोपी सुल्तान द्वारा पहने लोयर की जेब में मिली प्लास्टिक पन्नी से 80 ग्राम तथा आरोपी मीतु के कब्जा से प्लास्टिक पन्नी में 75 ग्राम स्मैक सहित करीब 70 हजार रुपए मूल्य की कुल 155 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी सुल्तान के कब्जा से एक मोबाइल फोन, 1500 रुपए भी बरामद करने के अतिरिक्त नशा तस्करी में प्रयुक्त बगैर नं. की हिरो एचएफ डिलैक्स बाइक जब्त कर थाना कलायत में मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।
बता दें कि आरोपी सुल्तान सिंह के खिलाफ जिला जींद में 4 अन्य मामले दर्जहै, जिनमें से वर्ष 2011 दौरान अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश जींद की माननीय अदालत द्वारा 115 ग्राम स्मैक तस्करी मामले में सजायाब किया जा चुका है, जबकि लडाई-झगड़े व सरकारी डयूटी में बाधा डालने के 3 अन्य मामले विचाराधीन है। एसपी वसीम अकरम द्वारा नशा निरोधक दस्ता को उनकी उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देते हुए आगे भी नशा तस्करों पर इसी प्रकार प्रतिबद्धता पूर्वक कर्तब्यपालन करने के निर्देश दिए गये है।
गिरफ्तार किया गया नरवाना निवासी कुख्यात तस्कर वर्ष 2011 दौरान अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश जींद की माननीय अदालत द्वारा 115 ग्राम स्मैक तस्करी मामले में सजायाब किया जा चुका है। पुलिस पीआरओ रोशन लाल खटकड़ ने बताया कि एंटी समगलिंग स्टाफ प्रभारी सबइंस्पैक्टर बलवान सिंह, सहायक उपनिरिक्षक बलराज सिंह, एएसआई बलजीत सिंह, एएसआई शुभकर्ण, जोगिंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार व एचसी राज सिंह की टीम सरकारी गाडी पर नशा तस्करों की धरपकड के लिए दोपहर के समय चंदाना, बात्ता, खरक पांडवा, कलायत होते हुए गांव शिमला बस अड्डा पर पहुंचे। पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी दौरान नरवाना की तरफ से एक बगैर नं. की बाईक पर सवार संदिग्ध युवक व महिला को काबु किया गया।
पूछताछ दौरान युवक की पहचान चमेला कलोनी नरवाना निवासी सुल्तान सिंह व उसकी पत्नी मीतु के रुप में हुई। पुलिस द्वारा मौका पर महिला पुलिस कर्मचारी हैडकांस्टेबल नीलम व लेडी कांस्टेबल सरोज को बुलाकर मौका पर पहुंचे डीएसपी जोगिंद्र सिंह के समक्ष दोनों संदिग्धों की तलाशी ली गई। आरोपी सुल्तान द्वारा पहने लोयर की जेब में मिली प्लास्टिक पन्नी से 80 ग्राम तथा आरोपी मीतु के कब्जा से प्लास्टिक पन्नी में 75 ग्राम स्मैक सहित करीब 70 हजार रुपए मूल्य की कुल 155 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी सुल्तान के कब्जा से एक मोबाइल फोन, 1500 रुपए भी बरामद करने के अतिरिक्त नशा तस्करी में प्रयुक्त बगैर नं. की हिरो एचएफ डिलैक्स बाइक जब्त कर थाना कलायत में मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।
बता दें कि आरोपी सुल्तान सिंह के खिलाफ जिला जींद में 4 अन्य मामले दर्जहै, जिनमें से वर्ष 2011 दौरान अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायधीश जींद की माननीय अदालत द्वारा 115 ग्राम स्मैक तस्करी मामले में सजायाब किया जा चुका है, जबकि लडाई-झगड़े व सरकारी डयूटी में बाधा डालने के 3 अन्य मामले विचाराधीन है। एसपी वसीम अकरम द्वारा नशा निरोधक दस्ता को उनकी उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देते हुए आगे भी नशा तस्करों पर इसी प्रकार प्रतिबद्धता पूर्वक कर्तब्यपालन करने के निर्देश दिए गये है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कैथल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
