Advertisement
असामाजिक तत्वों की धरपकड़ में पुलिस ने 4 अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी पकडे
देहव्यापार में लिप्त महिला काबू...थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार द्वारा जिला कुरुक्षेत्र थाना लाडवा अंतर्गत के गांव निवासी 29 वर्षीय महिला को 3,4,5 अनैतिक देह व्यापार 1956 अंतर्गत काबु किया गया है। पुलिस द्वारा 19 दिसंबर 2018 को कैथल के मलिकपुरीया महौल्ला में दबिश देकर अनैतिक धंधे की संचालक महिला व करसिंधु जिला जींद निवासी युवक को काबु कर लिया था, परंतु इस धंधे में लिप्त उक्त महिला अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से फरार हो गई थी।
कबूतरबाजी में दो आरोपियों से पूछताछ...
चौकी अनाज मंडी पुलिस द्वारा बैंक कॉलोनी कैथल निवासी एक महिला व एक पुरुष सहित दो आरोपियों से कबूतरबाजी मामले में पूछताछ करते हुए जांच में शामिल किया गया है, जिन्होनें माननीय न्यायालय की मार्फत अग्रिम जमानत हासिल की हुई थी। गांव कठवाड़ निवासी विजयपाल की शिकायत पर 6 दिसंबर 2018 को दर्ज मामले अनुसार उससे काफी रुपए एंठकर कुछ आरोपियों ने वियतनाम में 50 हजार रुपए माहवार काम दिलवाने के बहाने 10 मार्च 2018 को वियतनाम भेज दिया, जहां कोई काम नहीं मिलने उपरांत वह एक माह बाद वापिस लौटा, जिस दौरान उसके 85 हजार रुपए खर्च हो गए। मामले की आगामी जांच जारी है।
जालसाल परिक्षार्थी काबू...
शहर पुलिस के एएसआई हरपाल सिंह ने गांव मटौर निवासी 16 वर्षीय किशोर काबु कर 13 मार्च को परिक्षा सैंटर राजकीय सिनियर स्कैंडरी स्कूल पट्टी अफगान में दसवीं कक्षा की शारीरिक परिक्षा दौरान अपने स्थान पर धोखाधड़ी पुर्वक बोगस परिक्षार्थी भेजने के मामले में पूछताछ की गई। परिक्षा केंद्र अधीक्षक मेहर सिंह व सुपरीवाईजर बीना रानी द्वारा आरोपी के स्थान पर परिक्षा दे रहे दुब्बल निवासी एक अन्य किशोर को काबू कर लिया गया था।
10 बोतल शराब सहित दबौचा...
थाना प्रबंधक सदर इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने सांयकालीन गश्त दौरान गांव ग्योंग से इसी गांव निवासी सुरेश कुमार को 10 बोतल ठेका शराब देशी सहित पकडा है। शाम के समय आरोपी एक कट्टे में शराब लेकर पैदल जा रहा था। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कैथल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement