Advertisement
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, गयाजी में ढाई करोड़ का सोना जब्त

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हरिशंकर वर्मा के रूप में कई गयी है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मामले में आयकर विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस टीम को भी सूचना दी गई है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।
बताया जा रहा है कि तस्कर बरामद सोने से सबंधित कागजात अब तक नहीं प्रस्तुत कर सका है। पुलिस को संदेह है कि यह सोना तस्करी के जरिये ले जाया जा रहा था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस सतर्क और चौकन्नी हो गयी है। प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सड़कों पर भी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features


