Advertisement
बयाना में बढ़ती चोरियों पर पुलिस सतर्क, सीएलजी बैठक में सुरक्षा उपायों पर चर्चा
बैठक में व्यापारियों और सीएलजी सदस्यों ने क्षेत्र में यातायात और अतिक्रमण की समस्याओं को लेकर अपने विचार रखे। इसके साथ ही, बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कई सुझाव साझा किए गए। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों से दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने और निजी सुरक्षा गार्ड तैनात करने की अपील की।
पुलिस का एक्शन प्लान
एएसपी कुमावत ने थाना स्टाफ को गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही, अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए स्थानीय समुदाय और व्यापारियों के सहयोग की अपील की।
इस बैठक में एसआई करतार गुर्जर, एएसआई जितेंद्र शर्मा सहित सीएलजी के अन्य सदस्य और स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे। पुलिस ने विश्वास जताया कि सामुदायिक सहयोग और सतर्कता से क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement