Poisonous liquor case in UP: Relative of former MP arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:32 pm
Location
Advertisement

यूपी में जहरीली शराब मामला: पूर्व सांसद का रिश्तेदार गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 5:57 PM (IST)
यूपी में जहरीली शराब मामला: पूर्व सांसद का रिश्तेदार गिरफ्तार
आजमगढ़। जहरीली शराब से मौत के मामले में मुख्य आरोपी रंगेश यादव को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। रंगेश पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव के रिश्तेदार हैं, जिन्हें मामले में सह-आरोपी बनाया गया है। सोमवार को लोगों ने जिस दुकान से जहरीली शराब खरीदी गई थी, वह रंगेश यादव की थी।

शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक अस्पताल में भर्ती हैं।

पुलिस इस मामले में अब तक सात आरोपियों को हत्या के आरोप में नामजद कर चुकी है।

आरोप है कि रमाकांत यादव ने घटना के बाद रंगेश को पनाह दी थी।

रमाकांत यादव ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव के दौरान उनके खिलाफ साजिश रची गई है।

रमाकांत यादव फूलपुर पवई विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में रमाकांत यादव की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी और सभी आरोपियों की संपत्तियां सीज की जाएंगी।

आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बा क्षेत्र में सोमवार को एक लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर कथित तौर पर बेची जाने वाली जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक बीमार हो गए थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement