PM Modis pledge is for a self-reliant, developed India: Dhankhar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:47 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

पीएम मोदी का संकल्प स्वदेशी आत्मनिर्भर विकसित भारत : धनखड़

khaskhabar.com: सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 6:16 PM (IST)
पीएम मोदी का संकल्प स्वदेशी आत्मनिर्भर विकसित भारत : धनखड़
चंडीगढ़। पीएम मोदी का संकल्प है स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ता भारत । इसके लिए हमें अपने उत्पादों को दुनिया में सबसे बेहतर बनाकर उन पर गर्व करना होगा। उनकी ब्रांडिंग के साथ जन जागरण करना होगा। किसान, दुकानदार, व्यापारी, श्रमिक,वैज्ञानिक आदि सभी को मिलकर पीएम मोदी के संकल्प स्वदेशी आत्मनिर्भर विकसित भारत को सिद्धि तक लेकर जाना है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में दुकानदारों और व्यापारियों के साथ सीधा संवाद करते हुए यह आह्वान किया । उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करते हुए गर्व महसूस करना चाहिए। आयातित वस्तुओं का देसी विकल्प तैयार करें ताकि हमारी जीडीपी आगे बढ़े और विदेशी मुद्रा की बचत हो। हमारे किसान ,कारीगर, व्यापारी, दुकानदार, श्रमिक आदि बहुत मेहनती हैं । हमें युवा पीढ़ी और बच्चों को स्वदेशी के लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित दुकानदारों व व्यापारियों ने स्वदेशी संकल्प की शपथ ली। भाजपा सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने बाजार मेंं कार्यकर्ताओं संग हर घर स्वदेशी , घर घर स्वदेशी, गर्व से कहो स्वदेशी के स्टीकर चस्पा किए और ग्राहकों व दुकानदारों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। -- जिले की जीडीपी को 50 हजार करोड़ तक पंहुचाएं धनखड़ ने कहा कि झज्जर जिले की जीडीपी लगभग 40 हजार करोड़ रूपये की है । हम सभी को आज यह संकल्प लेना चाहिए कि अगले एक वर्ष में झज्जर की जीडीपी बढ़ाकर 50 हजार करोड़ रूपये करनी है तभी देश की जीडीपी वर्ष 2027 तक पांच ट्रिलियन की होगी और दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगी। इसमें स्वदेशी का बड़ा अहम योगदान होगा। झज्जर के अमरूद, झाझरी, मिठाइयों की ब्रांडिंग से झज्जर की जीडीपी को काफी मदद मिलेगी। किसान अन्न उत्पादन और व्यापारी अपना व्यापार का दायरा बढ़ाकर झज्जर की जीडीपी में बढ़ोतरी करें। उन्होंने कहा कि समाज की नई जरूरतों को स्वदेशी से पूरा करना ही समाज सेवा है। बड़ा सोचो, नया सोचो, नया करो देश स्वदेशी आत्मनिर्भर बन जाएगा।

धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में हर क्षेत्र में स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया से मेड इन इंडिया, डिजिटल अवसंरचना, वोकल फॉर लोकल का लक्ष्य स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत है । धनखड़ ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाना है ताकि हम अपने निर्यात को आयात से ज्यादा कर सकें। इसके लिए जरूरी है हम विदेशी सामान पर अपनी निर्भरता कम से कम करें।
धनखड़ ने कहा कि हम अपने जिले के प्रमुख उत्पादों की ब्रांडिंग आज से शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि दुनिया में अब पूंजीवाद और साम्यवाद का समय नहीं रहा । एकात्म मानववाद का रास्ता है जो भारत सहित दुनिया को आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता से जीने की राह दिखाता है। कार्यक्रम में पहुंचने पर व्यापारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का जोरदार स्वागत किया और स्वदेशी की मुहिम आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
धनखड़ ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आईपीसी वाई पूरन कुमार के मामले को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। सरकार न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, झज्जर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान प्रमोद बंसल, झज्जर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा ने अपने विचार रखते हुए स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विकास बाल्मिकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना संजय कबलाना, दिनेश कौशिक, झज्जर व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान प्रमोद बंसल, झज्जर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश अरोड़ा, रवि बराही, दयाकिशन, कार्यक्रम आयोजक मनीष बंसल, प्रवीण गर्ग ,सोमवती जाखड़ , रवि बराही, दयाकिशन, सतबीर चेयरमैन, जसबीर अहरी, सीमा लाडपुर, केशव सिंघल, दिनेश गोयल, अनिल शाहपुर सहित व्यापारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement