PM Modi will land at Udaipur airport, will go to Malassery by helicopter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:58 pm
Location
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी आज भीलवाड़ा आएंगे : गुर्जर समाज के आराध्य श्रीदेवनारायण भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होंगे

khaskhabar.com : शनिवार, 28 जनवरी 2023 08:19 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी आज भीलवाड़ा आएंगे : गुर्जर समाज के आराध्य श्रीदेवनारायण भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होंगे
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भीलवाड़ा जिले में आसींद के मालासेरी डूंगरी आएंगे। वे यहां गुर्जर समाज के आराध्य श्रीदेवनारायण भगवान के 1111 वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे। भगवान देवनारायण के मंदिर में प्रधानमंत्री आधा घंटे से अधिक समय बिताएंगे। वहां एक सभी भी आयोजित होगी।
ऐसे आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को सुबह 9:20 बजे देहली एयरपोर्ट से विशेष विमान से रवाना होंगे। सुबह 10:30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से 10:35 बजे हेलिकॉप्टर के माध्यम से रवाना होंगे। वे सुबह 11:25 बजे मालासेरी डूंगरी कार्यक्रम स्थल पर उतरेंगे। 12:45 बजे तक पीएम मोदी इस कार्यक्रम में रहेंगे। एक बजे उदयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। 1:50 बजे वे उयदपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 2:05 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर डबोक एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपीजी, आईबी सहित अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां सुरक्षा जांच के लिए पहुंच चुकी हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में एसपीजी, आईबी और सीआईएसएफ के करीब 500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, निश्चेतना सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मय लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एयरपोर्ट पर तैनात रहेगी। सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के सामान की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

कर सकते हैं बड़ी घोषणा

संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी मालासेरी यात्रा के दौरान भगवान देवनारायण मंदिर सर्किट योजना की घोषणा कर सकते हैं। ऐसा होता है कि देवनारायण मंदिर का विकास उज्जैन के मंदिर की तरह किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भगवान देवनारायण का मंदिर गुर्जर समाज के लोगों के लिए सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement