PM Modi will give election mantra to eight lakh workers simultaneously-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 5, 2024 2:07 am
Location
Advertisement

एक साथ 8 लाख कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे पीएम मोदी

khaskhabar.com : मंगलवार, 02 अप्रैल 2024 9:31 PM (IST)
एक साथ 8 लाख कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे पीएम मोदी
लखनऊ। यूपी के लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 10 लोकसभा सीटों के करीब 8 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी वर्चुअली संबोधन के जरिए इन्हें चुनावी मंत्र देंगे, उनमें नई ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार करेंगे।


तीन अप्रैल को सभी बूथों पर नमो ऐप के माध्यम से होने वाली रैली को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कुछ बूथ अध्यक्षों से बात भी करेंगे।

प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि तीसरे चरण में संभल, बदायूं, बरेली, आंवला, एटा, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद और मैनपुरी में 7 मई को मतदान होंगे। इन सभी लोकसभा सीटों के 22,648 बूथों पर दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि नमो रैली में बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रभारियों को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। प्रदेश, क्षेत्र और ज़िले के पदाधिकारी भी अपने बूथों पर जाकर रैली में जुड़ेंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement