Advertisement
PM मोदी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया: शाह

शिमला । सिरमौर के सतौन में हाटी आभार रैली को संबोधित करते गृह मंत्री अमित शाह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया। मोदी जी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है।
यहां पर एक ओर भाई जनजातीय है और दूसरी ओर जनजातीय नहीं है ये किस प्रकार का न्याय है और 55 साल से ये अन्याय चल रहा है, कोई सरकारों ने नहीं सुनीं लेकिन मोदी जी की दृष्टि पड़ गई और आप सभी को जनजातीय का दर्जा दिया गया।
कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है,अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा। लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, मैंने अपनी पेन से लिखकर सभी दलित समाज को सुरक्षित किया है।
यहां पर एक ओर भाई जनजातीय है और दूसरी ओर जनजातीय नहीं है ये किस प्रकार का न्याय है और 55 साल से ये अन्याय चल रहा है, कोई सरकारों ने नहीं सुनीं लेकिन मोदी जी की दृष्टि पड़ गई और आप सभी को जनजातीय का दर्जा दिया गया।
कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है,अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा। लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, मैंने अपनी पेन से लिखकर सभी दलित समाज को सुरक्षित किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सिरमौर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
