PM Modi lays foundation stone of AIIMS in Bilaspur and Address people-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:21 pm
Location
Advertisement

बिलासपुर: पीएम मोदी बोले-हिमाचल में जमानती सरकार चल रही है

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 अक्टूबर 2017 2:51 PM (IST)
बिलासपुर: पीएम मोदी बोले-हिमाचल में जमानती सरकार चल रही है
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को सौगात देते हुए बिलासपुर में एम्स अस्पताल की नीवं रखी। 750 बिस्तर वाले इस अस्पताल पर करीब 1350 करोड रुपये का खर्च आएगा। एम्स की नीवं रखने के बाद पीएम मोदी ने बिलासपुर के लुहुन क्रिकेट स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वीर सपूतों की भूमि है। पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की धरती देश के लिए बलिदान देने वालों की धरती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के साथ मेरा पुराना नाता रहा है। यहां से मुझे भरपूर प्यार मिला है। पहाडों से ज्यादा तराई में जाने के लिए कितना कष्ट उठाना पड़ात है, यह मैं भलीभांति जानता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि माता नैना देवी के आशीर्वाद से यहां की आध्यात्मिक चेतना हमेश प्रज्वलित रहती है। साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों के त्याग के परिणाम से ही पंजाब भी हरा-भरा बना। यह गोविंद सागर यहां के नागरिकों ने देश के विकास के लिए त्याग करके दिया है। उन्होंने कहा कि जब कृषि विकास की बात आती है तो बिलासपुर के त्याग की कथा कही जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां एक ही कार्यक्रम में करीब 1500 करोड़ रुपये के काम की शुरुआत हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां दूर-दूर से लोग आते हैं।

ऐसे में अगर उनको यहां ट्रॉमा सेंटर की सुविधा मिल जाए तो ना केवल उनको स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेगी बल्कि रोजगार भी मिलेगा और पर्यटन भी बढेगा। पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान में हिमाचल के पुरुषों की मृत्यु दर ज्यादा है। बहुत सारे लोग सांस की बीमारी के शिकार हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत टीकाकरण से छूट गए बच्चों का टीकाकरण हो रहा है। जो बच्चे छूट गए हैं उनके लिए दिवाली से पहले फिर से देशभर में टीकाकरण होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां आईआईटी का भी शिलान्यास हुआ है। हम एक ऐसा परिसर बनाएंगे जो सच्चे अर्थ में शिक्षा और संस्कार का धाम बने।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement